एनसीपी नेता और केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार का कहना है कि यूपीए-2 में कई खामियां रही हैं. उन्होंने कहा ‘यूपीए-2 में कई कमियां रही हैं, फिर भी सरकार पूरे पांच साल चली, इसके लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को क्रेडिट देना चाहिए.’
पवार ने कहा कि इस बार बीजेपी और कांग्रेस में से किसी को भी बहुमत नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा भले ही इस बार सर्वे मोदी की लहर दिखा रहे हों, लेकिन आपको नहीं भूलना चाहिए कि 2004 में भी नतीजे ओपिनियन पोल के बिल्कुल उलट आए थे.
उन्होंने कहा कि उन्हें नरेंद्र मोदी के विकास के वादों पर यकीन नहीं है. पवार ने कहा कि गुजरात का विकास गिरा है और जनता चेहरा देखकर वोट नहीं करेगी.