scorecardresearch
 

बिहार चुनाव: तीसरे दौर में 53.32 फीसदी मतदान, '1st डिवीजन' लाने से चूके वोटर!

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में प्रदेश के 6 जिलों- सारण, वैशाली, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर के कुल 50 विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार को 53.32 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Advertisement
X
बिहार में तीसरे चरण के मतदान के लिए पोलिंग बूथ पर वोटरों की कतार
बिहार में तीसरे चरण के मतदान के लिए पोलिंग बूथ पर वोटरों की कतार

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में प्रदेश के 6 जिलों- सारण, वैशाली, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर के कुल 50 विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार को 53.32 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

चुनाव आयोग ने दिए आंकड़े
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि इन 50 विधानसभा क्षेत्रों में से नक्सल प्रभावित 10 क्षेत्रों में शाम चार बजे तक और 40 अन्य विधानसभा क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक जारी रहे मतदान के दौरान 53.32 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने बताया कि सारण, वैशाली, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर जिलों में शाम पांच बजे तक मतदान का प्रतिशत क्रमश: 52.50, 54.82, 54.11, 51.82, 53.33 और 56.58 रहा..

4 बजे तक करीब 50 फीसदी मतदान
शाम के 4 बजे तक कुल मिलाकर करीब 50 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. सारण में 49.99 फीसदी, वैशाली में 52.87, नालंदा में 47.24, पटना में 46.50, भोजपुर में 50.89, जबकि बक्सर में 55.18 फीसदी वोटिंग हुई. 

3 बजे तक करीब 46 फीसदी वोटिंग
चुनाव के तीसरे दौर में दिन के 3 बजे तक 45.59 फीसदी वोटिंग हुई. सारण में 47.53 फीसदी, वैशाली में 49.27, नालंदा में 43.87, पटना में 42.16, भोजपुर में 44.45 और बक्सर में 51.52 फीसदी मतदान हुआ. 

Advertisement

2 बजे तक 39.85 फीसदी मतदान
शुरुआती पांच घंटे में दोपहर 2 बजे तक 39.85 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने मत‍ाधि‍कार का प्रयोग किया.

सारण में 43.16 फीसदी, वैशाली में 42.22 फीसदी, नालंदा में 38.55 फीसदी, पटना में 34.34 फीसदी, भोजपुर में 42.60 और बक्सर में 45.68 फीसदी मतदान हुआ है. इससे पहले शुरुआती एक घंटे में 5.59 फीसदी, जबकि तीन घंटों में 14.09 फीसदी और चार घंटों में 20.72 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर बिहार की जनता से मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. केंद्रीय मंत्री ने तोड़ा नियम
इन सब के बीच केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव द्वारा यातायात नियमों के उलंघन का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि वह अपने घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर वोट देने निकले थे, लेकिन मंत्रीजी ने हेलमेट नहीं लगाया था. यही नहीं, वोट डालने के बाद वह काफी देर तक सड़क पर बाइक लेकर घूमते दिखे.

इन्होंने किया वोट
मतदाताओं की लंबी कतारों के बीच नेतागण भी वोट देने पहुंच रहे हैं. बीजेपी नेता और प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के अलावा जेडीयू नेता व सूबे में मंत्री श्याम रजक ने सुबह सवेरे वोटिंग प्रक्रिया में हिस्सा लिया. दीघा विस क्षेत्र के एक अहम बूथ, जहां लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप को मतदान करना हैं, वहां ईवीएम में गड़बड़ी के कारण मतदान देर से शुरू हो सका है, जिसके बाद तेजस्वी ने अपने मताधि‍कार का प्रयोग किया.

Advertisement
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद अपनी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के साथ वोट डालने पहुंचे. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि महागठबंधन न सिर्फ इन 50 सीटों पर बल्कि‍ सभी 243 सीटों पर स्वीप कर रहा है. नीतीश कुमार भी बख्ति‍यारपुर पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे. PM को संविधान का ज्ञान नहीं: लालू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपने अंदाज में निशाना साधते हुए लालू ने कहा कि वह विकास के शत्रु हैं और उन्हें संविधान का ज्ञान नहीं है.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और रामकृपाल यादव ने भी पटना में मतदान किया. वोट डालने के बाद उन्होंने दावा किया कि 8 नवंबर को 2 बजे दिन के बाद नीतीश कुमार राजभवन जाकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे. बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने छपरा में मतदान किया.सांसद सिग्रीवाल ने अपनी पत्नी के साथ मांझी के जलालपुर स्थित बूथ नंबर-113 पर मतदान किया.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा भी वोट देने के लिए बिहार पहुंच चुके हैं. उन्होंने ट्विटर पर इस बाबत जानकारी दी है. तीसरे चरण के लिए पटना, नालंदा, सारण, वैशाली, भोजपुर और बक्सर में वोटिंग शुरू है. इस बीच पटना के बांकीपुर 182 विधान सभा के 125 नंबर बूथ पर मतदान प्रक्रिया 20 मिनट देर से शुरू होने की खबर है. बताया जाता है कि बिहार सरकार के मंत्री पीके शाही सुबह सात बजे वोट देने पहुंचे, लेकिन मतदान 20 मिनट देरी से शुरू हुआ. शाही ने वोट देने के बाद बताया की लोगों में काफी उत्साह है और लोग बड़ी संख्या में वोट देने आ रहे हैं.

नीतीश के बूथ पर बंदर का उत्पात
दूसरी ओर, सीएम नीतीश कुमार बख्तियारपुर के जिस प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के बूथ संख्या- 204 पर मतदान करने पहुंचने वाले हैं, वहां एक बंदर ने आतंक मचा रखा है. सुबह से इस बंदर ने दो पत्रकार समेत 15 लोगों को काटा है, जिसमें एक बूढ़ी महिला भी शामिल है. दिलचस्प है कि यह एक मॉडल बूथ है.
बताया जाता है कि यहां बीते 10 महीनों से एक बंदर रह रहा है. बुधवार को वह मतदान केंद्र के निकट एक छत पर आकर बैठ गया है और खूब उछल-कूद कर रहा है. इस वजह से वोटर केंद्र की ओर जाने से कतरा रहे हैं, वहीं प्रशासन बंदर को हटाने के लिए प्रयासरत है.

Advertisement

बिहार की सत्ता पर कब्जा जमाने के लिए इस चरण को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस चरण के साथ ही आधे से अधिक (131 सीट ) सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा.

तीसरे चरण में 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता 808 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. पटना के कुम्हरार क्षेत्र से 32 प्रत्याशी खड़े हैं, जो सबसे अधिक हैं. लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी राघोपुर और तेजप्रताप महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. एनडीए के लिए यह इसलिए अहम है क्योंकि ये 50 सीटें जिस इलाके में आती हैं, उनमें नालंदा को छोड़कर लोकसभा की 6 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. बीजेपी सांसद आरके सिंह पार्टी से खफा हैं. वह वोट डालने पटना नहीं पहुंचे. वोटिंग को लेकर पूरी तैयारी
तीसरे चरण के मतदान के लिए कुल 14,170 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती की गई है. कई मॉडल मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं. मतदान के दौरान हेलीकॉप्टरों की तैनाती की गई है और दुर्घटना की स्थिति के लिए एयर एंबुलेंस भी तैनात होंगे. जिन विधानसभा क्षेत्रों में नदियां हैं, वहां नौका से गश्त कराई जाएगी. 50 में से 10 विधानसभा क्षेत्र संवेदनशील माने गए हैं. इस कारण इन क्षेत्रों में मतदाता सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक वोट डाल सकेंगे. बाकी सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. किसके कितने प्रत्याशी
तीसरे चरण में एनडीए की ओर से बीजेपी के 34, एलजेपी के 10, आरएलएसपी के 2, जीतनराम मांझी की हम के 4 प्रत्याशी मैदान में हैं. जबकि महागठबंधन में जेडीयू के 18, आरजेडी के 25 और कांग्रेस के 7 प्रत्याशी चुनावी समर में हैं. इस चुनाव में महागठबंधन और एनडीए के अलावा छह वामपंथी दल एक अलग मोर्चा बनाकर चुनावी समर में ताल ठोक रहे हैं, जबकि समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में भी कई राजनीतिक दलों का एक अलग गठबंधन भी मैदान में है.

बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए 12 अक्टूबर से मतदान शुरू हुआ था. आखिरी चरण का मतदान 5 नवंबर को होगा. पहले चरण में 49 सीटों पर और दूसरे चरण में 32 सीटों पर मतदान हो चुका है. वोटों की गिनती 8 नवंबर को होगी.

Advertisement
Advertisement