प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महाराष्ट्र के नासिक में रविवार को प्रस्तावित चुनावी सभा को क्षेत्र में मौसम खराब होने के कारण रद्द कर दिया गया है. मोदी को इस सभा के लिए महाराष्ट्र के गोंदिया से नासिक तक हवाई यात्रा करनी थी, लेकिन खराब मौसम के कारण ऐसा नहीं हो सका.
बीजेपी के महाराष्ट्र मामलों के प्रभारी राजीव प्रताव रूडी ने बताया, ‘तूफान के चलते प्रधानमंत्री मोदी का नासिक का आज का चुनावी कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है.’ मोदी ने राज्य में रविवार को तीन चुनावी रैलियों को संबोधित किया. राज्य विधानसभा के चुनाव 15 अक्टूबर को होने हैं.