scorecardresearch
 

आशा देवी (बीजेपी)

बिहार के दानापुर से बीजेपी की सिटिंग MLA  आशा देवी, इस बार भी चुनावी मैदान में अपनी विधान सभा सीट से खड़ी हैं.

Advertisement
X

नाम: आशा देवी
पतिः सत्यनारायण सिन्हा
पार्टीः बीजेपी
उम्रः 52 साल
शिक्षाः शिक्षित (2010 के विधानसभा चुनाव में हलफनामा में दर्ज)
पेशाः सामाजिक कार्यकर्ता
प्रत्याशीः दानापुर विधानसभा सीट

अब तक का सफर: पाटलिपुत्र लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले दानापुर सीट से 2010 में पहली बार विधानसभा में कदम रखे. 2010 के चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के रितलाल राय को 17,919 मतों से हराया. 2015 के चुनाव में आशा देवी के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल के राजकिशोर यादव अहम प्रत्याशी हैं. इसके अलावा भारतीय जन क्रांति दल की ओर से मैदान में पूर्व सैनिक योगेंद्र कुमार राय उतरे हैं.

Advertisement
Advertisement