दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को ट्विटर पर कहा कि नफरत की राजनीति के खात्मे के लिए बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार जरूरी है. केजरीवाल पहले ही नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही महागठबंधन को अपना समर्थन दे चुके हैं. ट्वीट में केजरीवाल ने यह भी लिखा कि लोग प्यार और शांति चाहते हैं, न कि नफरत.
It is imp that BJP lose Bihar so that they know that hate politics will not work in this country. People want love n peace, not hate
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 4, 2015
एक के बाद एक लगातार ट्वीट में केजरीवाल ने कहा , 'यह जरूरी है कि भाजपा बिहार में चुनाव हारे, ताकि उसे मालूम हो कि इस देश में नफरत की राजनीति नहीं चलेगी.' एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने बिहार वासियों से राज्य के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार के पक्ष में वोट देने की अपील की.
सबसे अपील -बिहार में रहने वाले अपने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से फोन करें कि नीतीश जी को CM बनाने के लिए वोट दें
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 4, 2015
दूसरी ओर, केजरीवाल के लगातार समर्थन का धन्यवाद करते हुए नीतीश कुमार ने भी एक ट्वीट किया. नीतीश के ट्वीट को केजरीवाल ने भी रीट्वीट किया.
.@ArvindKejriwal thank you Arvind Ji for your continued support and best wishes!
— Nitish Kumar (@NitishKumar) November 4, 2015
केजरीवाल ने दिल्ली में रह रहे लोगों से भी अपील की कि वे बिहार में अपने संबंधियों और मित्रों को फोन कर उन्हें नीतीश के समर्थन में मतदान करने के लिए कहे. बिहार विधानसभा के अंतिम चरण के तहत पांच नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि मतगणना आठ नवंबर को होगी.