बीजेपी ने महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से गठबंधन की संभावनाओं को खारिज कर दिया है. पार्टी ने एनसीपी से हाथ मिलाने को करीब असंभव बताया है. महाराष्ट्र में 15 अक्टूबर को चुनाव होने हैं.
बीजेपी महासचिव मुरलीधर राव ने पत्रकारों से कहा कि बीजेपी कांग्रेस-एनसीपी सरकार के भ्रष्टाचार और कुशासन के आधार पर चुनाव लड़ने जा रही है और एनसीपी से गठजोड़ करीब असंभव है.
राव ने कहा, 'हम चुनाव लड़ने जा रहे हैं और चुनाव में जिस पर हम चोर होने को लेकर उंगली उठा रहे हैं, (उसके साथ गठजोड़) असंभव है.' गौरतलब है कि महाराष्ट्र में हाल ही में बीजेपी का शिवसेना से और एनसीपी का कांग्रेस से संबंध-विच्छेद हुआ है.