अजित सिंह उत्तर प्रदेश के बागपत निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. ये आईआईटी, खड़गपुर से इंजीनियरिंग में स्नातक हैं. लगातार राजनीतिक पार्टियां बदलने में इनका शायद ही कोई दूसरा मुकाबला कर सके.
अजित सिंह पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पुत्र हैं. इन्होंने 80 के दशक के बाद के वर्षों में राजनीति में कदम रखा. ये 1986 में राज्यसभा के सदस्य चुने गए. 1989 में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद इन्हें केंद्रीय उद्योग मंत्री बनाया गया. 1991 में दोबारा लोकसभा चुनाव जीतने पर ये केंद्रीय खाद्य मंत्री बने.
अजित सिंह जुलाई, 2001 से लेकर मई, 2004 के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री रहे. 2004 में पांचवीं बार लोकसभा का चुनाव जीतने में सफल रहे.