कांग्रेस पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन की अगुवाई में दिल्ली के दंगल में कूदेगी. माकन को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की 101 सदस्यीय अभियान समिति की कमान सौंपी गई है.
वैसे इस ऐलान से पहले ही पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने माकन की तारीफ की थी. वहीं, माकन ने पीएम नरेंद्र मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा कि गुजरात चलाने वाले दिल्ली का राजपाट नहीं चला सकेंगे.
कांग्रेस दिल्ली में उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट कल जारी करेगी. 'आप' संयोजक पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ किरण वालिया को उतारे जाने की खबर है.
हालांकि खुद किरण वालिया वहां से लड़ना नहीं चाहतीं. लेकिन पार्टी उन्हें नई दिल्ली से ही दंगल में उतारना चाहती है. क्योंकि पार्टी को लगता है कि किरण वालिया दिल्ली कांग्रेस में युवा चेहरा हैं, उनके पास अनुभव है और वो केजरीवाल को टक्कर दे सकती हैं.
नई दिल्ली विधानसभा से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उम्मीदवार उतारने के सवाल का जवाब देते हुए दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि पार्टी किसी दमदार उम्मीदवार को उतारेगी.
कांग्रेस के कुछ पुराने चेहरों ने इस बार कन्नी काट ली है. जिसमें रमाकांत गोस्वामी और राजेश जैन शामिल हैं. दोनों ने गिरती सेहत का हवाला लिया है. खुद अरविंदर सिंह लवली के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस है. लवली दिल्ली में कांग्रेस की वापसी के लिए प्रचार में उतरना चाहते हैं. हालांकि उन्होंने इस खबर को सिरे से खारिज कर दिया कि उनकी गैरहाजिरी में उनकी पत्नी को टिकट दिया जा सकता है.