बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के ऐलान के तुरंत बाद सियासी पारा चढ़ गया. NDA के चारों घटक दलों के नेताओं ने एक-एक कर ऐलान किया कि वे सब संतुष्ट हैं. सीटों की लड़ाई थी ही नहीं.
बदले-बदले से सरकार नजर आते हैं
सुबह
तक पत्रकारों पर भड़क पड़ने वाले जीतनराम मांझी ने मुस्कुराते हुए कहा कि हमने शुरू से ही कोई सीट की बात नहीं की. हमने बिना किसी
शर्त के समर्थन किया था. जबकि मांझी ने रविवार रात BJP से साफ कह दिया था कि इतनी कम सीटें दे रहे हैं तो सारी सीटों पर आप ही
लड़ लीजिए .
Santusht, asantushta honey ki baat nahi
hai. Ek hi udeshya hai ki NDA ki viijaya ho: Jitan Ram Manjhi pic.twitter.com/UHzjqx1LXB
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
मांझी के घर के बाहर मनी होली
Celebration outside Jitan Ram Manjhi's residence in Patna pic.twitter.com/FFQ01kAYEt
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
पासवान के भी वही बोल
LJP के
रामविलास पासवान ने भी कहा कि हम पूरी तरह संतुष्ट हैं. सीटों की लड़ाई नहीं थी. पासवान ने बताया कि उनके बेटे चिराग पार्टी की ओर
से स्टार कैंपेनर होंगे.
Hamari ladai seat ki nahi hai. Jo
bhi batwara hua hai, sab NDA ke umeedwaar hai: Ram Vilas Paswan #BiharPolls pic.twitter.com/QS622UxdrE
— ANI
(@ANI_news) September 14,
2015