scorecardresearch
 

ऐलान के बाद NDA में एक सुर - सीट की लड़ाई थी ही नहीं

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के ऐलान के तुरंत बाद सियासी पारा चढ़ गया. NDA के चारों घटक दलों के नेताओं ने एक-एक कर ऐलान किया कि वे सब संतुष्ट हैं. सीटों की लड़ाई थी ही नहीं.

Advertisement
X

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के ऐलान के तुरंत बाद सियासी पारा चढ़ गया. NDA के चारों घटक दलों के नेताओं ने एक-एक कर ऐलान किया कि वे सब संतुष्ट हैं. सीटों की लड़ाई थी ही नहीं.

बदले-बदले से सरकार नजर आते हैं
सुबह तक पत्रकारों पर भड़क पड़ने वाले जीतनराम मांझी ने मुस्कुराते हुए कहा कि हमने शुरू से ही कोई सीट की बात नहीं की. हमने बिना किसी शर्त के समर्थन किया था. जबकि मांझी ने रविवार रात BJP से साफ कह दिया था कि इतनी कम सीटें दे रहे हैं तो सारी सीटों पर आप ही लड़ लीजिए .

मांझी के घर के बाहर मनी होली
मांझी समर्थकों ने सीटों के ऐलान के चंद मिनटों के बाद ही पटना में उनके घर के बाहर होली मनाई. 

 

पासवान के भी वही बोल
LJP के रामविलास पासवान ने भी कहा कि हम पूरी तरह संतुष्ट हैं. सीटों की लड़ाई नहीं थी. पासवान ने बताया कि उनके बेटे चिराग पार्टी की ओर से स्टार कैंपेनर होंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement