scorecardresearch
 

AAP के प्रत्याशी पर हमला, दी चुनाव न लड़ने की धमकी

आम आदमी पार्टी के एक और प्रत्याशी पर हमला हुआ है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के घोंडा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी लक्ष्मी नारायण शर्मा पर गुरुवार रात हमला किया गया. हमलावरों ने उन्हें चुनाव न लड़ने की धमकी दी है.

Advertisement
X
AAP प्रत्याशी पर हमला
AAP प्रत्याशी पर हमला

आम आदमी पार्टी के एक और प्रत्याशी पर हमला हुआ है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के घोंडा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी लक्ष्मी नारायण शर्मा पर गुरुवार रात हमला किया गया. हमलावरों ने उन्हें चुनाव न लड़ने की धमकी दी है.

हमले में एलएन शर्मा के अलावा उनके भाई भी घायल हुए हैं. दो लोगों ने उन पर डंडे से हमला किया. जाफराबाद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.

घटना रात 8:30 बजे की है. शर्मा घोंडा गांव स्थित अपने घर के बाहर खड़े थे. उनके घर का यह हिस्सा आम आदमी पार्टी का स्थानीय दफ्तर भी है. वह मोबाइल पर बात कर रहे थे. इस दौरान उनकी पीठ सड़क की ओर थी. पीछे से आए दो बाइकसवारों ने उन पर डंडे से वार कर किया..

लक्ष्मी नारायण शर्मा ने बताय़ा, 'उनमें से एक ने शराब पी रखी थी और दूसरे के पास लकड़ी का डंडा था. पहले उन्होंने मुझे मारा, फिर बोले कि वे देख लेंगे कि मैं कैसे इलेक्शन लड़ता हूं. जब मेरी मदद करने मेरा भाई बाहर आया तो उन्होंने उसे भी मारा.'

Advertisement

एलएन शर्मा ने दोनों हमलावरों पर लात-घूंसों से मारने, गालियां देने और धमकाने का आरोप लगाया है.

इससे पहले अगस्त में सीमापुरी से पार्टी की उम्मीदवार संतोष कोली की 'हिट-एंड-रन' केस में मौत हो गई थी. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दावा किया था कि कोली को लंबे समय से राजनीति में कदम न रखने की धमकी मिल रही थी.

Advertisement
Advertisement