आप वोलेंटियर एक्शन मंच (AVAM) ने आम आदमी पार्टी पर चंदे में हेराफेरी का आरोप लगाया था. इस संगठन ने जसकिरत कौर मान और रजिंदर मान पर AAP के चुनावी चंदे में हेरफेर करने का आरोप लगाया था. अब जसकिरत और रजिंदर ने AVAM के खिलाफ मानहानि केस करने की बात कही है.
केजरीवाल ने फर्जी कंपनियों से लिया चंदा
गौरतलब है कि AVAM ने आरोप लगाया था कि इन दोनों शख्स ने कनाडा में रहने वाले लोगों से गैरकानूनी तरीके से चंदा लिया, फिर उसमें से अपना हिस्सा रखकर बाकी पैसा कानूनी तरीके से AAP को चंदे के तौर पर दे दिया.
AVAM के नेता गोपाल गोयल ने जसकिरत और रजिंदर मान का नाम लेते हुए कहा था कि इन दोनों शख्स में AAP के लिए जितना विदेशी चंदा जुटाया है उतना आप के खाते तक नहीं गया. आप को दिया गया चंदा जमा की गई राशि से काफी कम था. सूबत के तौर पर गोयल ने दो चेक की कॉपी भी दिखाई थी.
इन आरोपों पर जसकिरत कौर मान ने कहा, 'आवाम के दावों से चकित हूं, क्योंकि चेक फर्जी हैं. मैंने अपनी जिंदगी में कभी भी ये चेक नहीं देखा. एक चेक के मुताबिक मैंने 3000 डॉलर चंदा दिया, जबकि मेरी कमाई इतनी नहीं है.'
जसकिरत मान ने मीडिया को बताया कि उन्होंने पिछले साल केजरीवाल को वाराणसी में चुनाव प्रचार के दौरान 30 हजार रुपये चंदा दिया था. वहीं इस साल की शुरुआत में 5 लाख रुपये डोनेट किए.