scorecardresearch
 

AAP उम्मदीवारों की आठवीं सूची जारी, पटना साहिब से परवीन अमानुल्ला लड़ेंगी चुनाव

आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को अपने उम्मीदवारों को आठवीं लिस्ट जारी की है. इस सूची मे 6 राज्यों के कुल 19 उम्मीदवारों के नाम हैं.

Advertisement
X
AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल
AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को अपने उम्मीदवारों को आठवीं लिस्ट जारी की है. इस सूची मे 6 राज्यों के कुल 19 उम्मीदवारों के नाम हैं.

चर्चित चेहरों में पार्टी ने बिहार के पटना साहिब सीट से नीतीश सरकार में मंत्री रहीं परवीन अमानुल्ला को टिकट दिया है. इस सीट से बीजेपी के शत्रुघ्न सिन्हा उम्मीदवार हैं. AAP की इस सूची में बिहार, महाराष्ट्र, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश और केरल के उम्मीदवारों का नाम है.

गौर करने वाली बात यह भी है कि इस सूची में नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से राखी बिडलान को टिकट देने की घोषणा नहीं की गई है. दरअसल, मंगलवार को इस सीट के उम्मीदवार महेंद्र सिंह ने पार्टी का टिकट लौटा दिया था. जिसके बाद से राखी बिडलान को टिकट दिए जाने की चर्चा थी. हालांकि टिकट पर किसी भी फैसले से पहले राखी बिडलान का नाम विवादों में भी आ गया. महेंद्र सिंह ने राखी पर पैसे मांगने का आरोप लगाया जिस पर आप ने जांच कराने की बात भी कही.

Advertisement
Advertisement