शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव के भाई हैं और इस समय उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं. शिवपाल यादव सपा के गढ़ इटावा ज़िले के जसवंतनगर सीट से एक बार फिर चुनाव लड़ रहें हैं.
जसवंतनगर सीट 1996 से समाजवादी पार्टी के पास रही है इसलिए वहां से उनका जीतना लगभग तय माना जा रहा है.
आज़म ख़ान के पार्टी में दोबारा शामिल होने के समय मुलायम सिंह ने उन्हें नेता प्रतिपक्ष का पद सौंपा था लेकिन आज़म ख़ान ने ये पद लेने से इनकार कर दिया था और इस तरह शिवपाल यादव यूपी विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष बने रहे.