प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी और असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई को अफगानिस्तान से फोन करके अपने अपने राज्यों में चुनावी जीत के लिए बधाई दी. सिंह इन दिनों अफगानिस्तान की यात्रा पर हैं.
ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चे के 34 साल से चले आ रहे शासन को समाप्त किया है तो गोगोई ने लगातार तीसरी बार असम का मुख्यमंत्री बनने का रिकार्ड बनाया है.
ममता ने विजय के बाद अपने समर्थकों को किए संबोधन में बताया कि प्रधानमंत्री ने मुझे फोन करके जीत की बधाई दी है. वह हमारी जीत से अभीभूत हैं.