भाजपा के पूर्व अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों के बाद दो तिहाई से भी अधिक बहुमत से राजग सरकार की वापसी होगी और नूराकुश्ती करने वाले लालू प्रसाद के राजद तथा कांग्रेस का सफाया होगा.
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने संवाददाता सम्मेलन में राजद सुप्रीमो को आड़े हाथ लेते हुए कहा, ‘लालू प्रसाद दिल्ली में कांग्रेस के साथ कोआपरेशन (सहयोग), पटना में आपरेशन (खिलाफ में अभियान) करते हैं और बीच-बीच में सेपरेशन (अलग थलग) का नाटक करते हैं.’ उन्होंने कहा कि जब-जब संप्रग सरकार पर संकट आता है तो लालू प्रसाद और मुलायम सिंह यादव सरकार को बचाने के लिए आगे आते हैं. कभी-कभी बसपा सुप्रीमो मायावती भी आगे आती हैं. कांग्रेस सीबीआई, आयकर विभाग, आतंकवाद निरोधक दल (एटीएस) और राज्यपाल जैसे साधनों से काम लेती है.
नायडू ने कहा कि कांग्रेस थ्री डी-डाइवर्ट, डिफेम और डिस्टेबलाइज का फार्मूला अपनाती है और हम इसका जवाब अपने डिफिट (परास्त करके) से देंगे.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस अयोध्या, गुजरात के मुद्दों से लोगों को गुमराह करती है. गैर कांग्रेसी सरकार को बदनाम करने का फार्मूला अपनाती है. पहले गुजरात में नरेंद्र मोदी को बदनाम करने की कोशिश की और कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा के बाद अब वे नीतीश कुमार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.’
नायडू ने कहा, ‘कांग्रेस को हमने गुजरात में बुरी तरह हराया और अबकी बिहार में उसकी हारने की बारी है.’ उन्होंने तुकबंदी करते हुए रोचक ढंग से कहा कि बिहार से कांग्रेस का पत्ता साफ हो जाएगा और लालू को हार का सामना करना पड़ेगा. इसमें कोई संदेह नहीं है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि लालू प्रसाद और रामविलास पासवान हमेशा जातपात और मजहब की राजनीति करते रहे हैं, लेकिन लोग इस बार विकास के नाम पर राजग को विजयी बनायेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश-सुशील की जोड़ी आगे भी जारी रहेगी.
इस अवसर उपस्थित भाजपा के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन की पुत्री पूनम महाजन ने कहा कि उन्हें बिहार आकर बहुत अच्छा लगा है. बिहार से उन्हें भावनात्मक लगाव है.