कोसी बाढ़ पीड़ितों के लिए गुजरात से आई मदद वापस करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि इससे बिहार की छवि खराब हुई है. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नीतीश कुमार के गुस्से को लालू ने आगामी चुनावों के मद्देनजर अल्पसंख्यकों को बहकाने वाला रिपीट बहकाने वाला ‘स्टंट’ बताया.
नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी को ‘भाई-भाई’ बताते हुए लालू ने सवाल दागा कि नीतीश कुमार वर्ष 2002 के दंगों से वाकई इतने आहत थे तो इससे पहले उन्होंने अपना आक्रोश क्यों जाहिर नहीं किया और भाजपा से किनारा क्यों नहीं किया.
एक साक्षात्कार में लालू ने कहा, ‘‘भाजपा और जदयू के बीच मतभेदों का दिखावा कुछ और नहीं बल्कि चुनावों को ध्यान में रखते हुए स्टंट भर है. अल्पसंख्यकों को बहकाने के लिए यह नूरा कुश्ती है.’’
कोसी बाढ़ पीड़ितों के लिए गुजरात द्वारा दी गई पांच करोड़ रुपये की सहायता राशि नीतीश कुमार द्वारा वापस किए जाने का उल्लेख करते हुए राजद नेता ने कहा कि यह एक ‘घटिया’ निर्णय था.