scorecardresearch
 

वाड्रा के राजनीति में आने पर कांग्रेस एक राय नहीं: गडकरी

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने, प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के राजनीति में प्रवेश संबंधी संकेत पर कहा कि ऐसा लगता है कि इस बारे में एक राय नहीं है.

Advertisement
X
नितिन गडकरी
नितिन गडकरी

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने, प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के राजनीति में प्रवेश संबंधी संकेत पर कहा कि ऐसा लगता है कि इस बारे में एक राय नहीं है.

एक सवाल के जवाब में गडकरी ने संवाददाताओं से कहा ‘कांग्रेस पार्टी गांधी परिवार की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है. वाड्रा के राजनीति में प्रवेश को लेकर एक राय प्रतीत नहीं होती.’ उन्होंने कहा ‘प्रियंका जी से पूछा गया कि क्या रॉबर्ट वाड्रा राजनीति में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि वह राजनीति में शामिल नहीं होंगे.’

उनसे पूछा गया कि उप्र के चुनाव प्रचार में भाजपा किस नए चेहरे को पेश कर रही है. इस पर गडकरी ने हंसते हुए कहा ‘क्या मैं युवा नहीं हूं? लोग मुझसे कहते हैं कि मैं अपनी उम्र से दस साल कम नजर आता हूं.’ हाल ही में अमेठी में चुनाव प्रचार के दौरान वाड्रा ने संकेत दिया था कि वह राजनीति में प्रवेश के खिलाफ नहीं हैं और अगर जनता चाहेगी तो वह निश्चित रूप से चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement

बहरहाल, प्रियंका ने अपने पति की टिप्पणी को महत्व न देते हुए कहा था कि उनका राजनीति में उतरने का कोई इरादा नहीं है.

Advertisement
Advertisement