बोल बिहार बोल में क्या बोला बिहार. आजतक की टीम ने बिहार विधानसभा चुनावों के रुझान जानने के लिये बिहार के 37 जगहों पर टटोली लोगों की चुनावी नब्ज़.
बोल बिहार बोल की टीम के खास सदस्य हैं वोट गुरु, जिनके पास है चुनावी गुरुमंत्र. ये निकले हैं बिहार के चप्पे चप्पे में पहुंच कर मतदाताओं की सियासी नब्ज़ पर हाथ रखने. आजतक ने उन्हें खुलकर बोलने का मौक़ा दिया.
यहां हम ये साफ करना चाहेंगे कि ये ना तो सर्वे है ना ही ओपिनियन पोल, बल्कि हम अहम सवालों पर मतदाताओं के मूड को बाकायदा वोटिंग के जरिये जान रहे हैं.
मतदाताओं का चुनावी रुझान समझने के लिये आजतक की टीम ने बिहार में 37 जगहों का दौरा किया. वहां जनता के बीच हमने एक पर्चा दिया, जिस पर दर्ज थें सात सवाल.
1. नीतीश सरकार का पिछले पांच साल का कार्यकाल कैसा रहा?
2. क्या नीतीश कुमार सुशासन के वादे को पूरा कर पाए?
3. क्या आप मानते हैं कि पिछले पांच साल में बिहार में सचमुच विकास हुआ है?
4. आप किस मुद्दे को ध्यान में रख कर वोट देंगे?
5. अगली सरकार किसकी होनी चाहिये?
6. अगली सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता क्या होनी चाहिये?
7. अगला मुख्यमंत्री किसे बनना चाहिये?
गुप्त मतदान के ज़रिये 15000 से भी ज़्यादा लोगों ने अपनी राय ज़ाहिर की. इन पंद्रह हज़ार पर्चों से ना सिर्फ़ ज़ाहिर हुआ बिहार चुनाव के नतीजों का रुझान बल्कि ये भी पता चला कि नई सरकार की प्राथमिकताएं क्या हों.