scorecardresearch
 

अन्नाद्रमुक का सहयोगियों को साझीदार बनाने का इरादा नहीं: थंबीदुरै

अन्नाद्रमुक के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि अपने सहयोगियों को सत्ता में साझीदार बनाने का पार्टी का कोई इरादा नहीं है और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर द्रमुक के पहले परिवार के खिलाफ जांच करायी जाएगी.

Advertisement
X

अन्नाद्रमुक के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि अपने सहयोगियों को सत्ता में साझीदार बनाने का पार्टी का कोई इरादा नहीं है और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर द्रमुक के पहले परिवार के खिलाफ जांच करायी जाएगी.

पार्टी के वरिष्ठ नेता एम थंबीदुरै ने जयललिता को ‘काफी मजबूत और दृढ़’ नेता बताते हुए कहा कि राज्य में शासन करने के लिए उन्हें ‘पूर्ण बहुमत’ मिलेगा और गठबंधन सरकार बनाने का कोई तुक नहीं है. उन्होंने कहा, ‘ऐसे में पार्टी नेता अम्मा अकेले ही सरकार बनाएंगी.’

लोकसभा में पार्टी नेता थंबीदुरै से सवाल किया गया था कि क्या अगली सरकार में गठबंधन सहयोगी डीएमडीके को शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि द्रमुक शासन काल में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गयी और जयललिता की पहली प्राथमिकता कानून व्यवस्था बहाल करना होगा.

थंबीदुरै ने कहा कि भ्रष्टाचार के जो भी मुद्दे हों, वह उचित कार्रवाई करेंगी. इस बीच पार्टी के संगठन सचिव एस सेम्मालै ने नतीजों को उम्मीद से परे बताया. उन्होंने कहा, ‘यह हमारे लिए सकारात्मक और द्रमुक सरकार के खिलाफ नकारात्मक मत है.

Advertisement
Advertisement