scorecardresearch
 

Tonk Result: टोंक से जीते सचिन पायलट, 29 हजार वोटों से बीजेपी प्रत्याशी को दी शिकस्त

Tonk Seat: राजस्थान की टोंक सीट पर सबकी नजरें टिकी हैं. क्योंकि इस सीट से कांग्रेस के बड़े नेता सचिन पायलट मैदान में हैं. टोंक से पायलट के सामने बीजेपी के अजीत सिंह मेहता ताल ठोंक रहे हैं.

Advertisement
X
राजस्थान: टोंक सीट से कांग्रेस के सचिन पायलट मैदान में हैं
राजस्थान: टोंक सीट से कांग्रेस के सचिन पायलट मैदान में हैं

Rajasthan Election Result, Tonk Seat: राजस्थान की टोंक सीट पर सबकी नजरें टिकी थीं. क्योंकि इस सीट से कांग्रेस के बड़े नेता सचिन पायलट मैदान में थे. पायलट ने पहली बार 2018 में टोंक से जीत हासिल की थी. तब उन्होंने चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार यूनुस खान को 54 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से हराया था. इस बार भी सचिन पायलट ने टोंक से 29,475 के अंतर से चुनाव जीता है. उन्हें कुल 1,05,812 वोट मिले.

रिजल्ट के लिए यहां क्लिक करें- 

इस बार टोंक से पायलट के सामने बीजेपी के अजीत सिंह मेहता ताल ठोंक रहे थे. गौरतलब है कि अजीत सिंह मेहता 2013 से 2018 तक टोंक सीट से विधायक रह चुके हैं. बता दें कि टोंक सीट गुर्जर और मुस्लिम बाहुल्य है. ये दोनों कांग्रेस पार्टी के प्रमुख वोट बैंक हैं. गुर्जरों के बीच सचिन पायलट की व्यक्तिगत साख भी अच्छी मानी जाती है. हालांकि, बीजेपी नेता अजीत सिंह मेहता अपनी जीत का दावा कर रहे थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement