पंजाब के पूर्व IPS मोहम्मद मुस्तफा के विवादित बयान से राजनीति गरमा गई है. लेकिन उससे पहले मोहम्मद मुस्तफा पर एक FIR हो चुका है और धारा 125 भी लगाई गई है. आजतक से बातचीत में मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि मेरे खिलाफ एक नहीं 10 FIR कर दो, मैं सबका जवाब कानूनी तरीके से दूंगा. आगे उन्होंने कहा कि मैंने जज्बात में आकर ये सब बोल दिया. मैं Anti Hindu नहीं हूं और ना ही मैं कम्युनल हूं. मैं तो एक कौमी सिपाही हूं जो देश की एकता की बात करता है. मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि मुझे इसलिए टारगेट किया जा रहा है क्यूंकि मैं सिद्धू का सलाहकार नहीं बल्कि एक मुसलमान हूं. देखें ये वीडियो.