scorecardresearch
 

Nawanshahr Assembly Seat: 2012 से है कांग्रेस का कब्जा, पार्टी लगाएगी हैट्रिक?

नवांशहर विधानसभा सीट पर साल 2012 से ही कांग्रेस के उम्मीदवार जीतते आए हैं. 2017 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर अंगद सिंह निर्वाचित हुए थे.

Advertisement
X
पंजाब Assembly Election 2022 नवांशहर विधानसभा सीट
पंजाब Assembly Election 2022 नवांशहर विधानसभा सीट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शहीद भगत सिंह नगर जिले की सीट है नवांशहर
  • 2017 में कांग्रेस के टिकट पर जीते थे अंगद सिंह 

पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर जिले की एक विधानसभा सीट है नवांशहर विधानसभा सीट. नवांशहर का ही आधिकारिक नाम शहीद भगत सिंह नगर है. ये शहीद भगत सिंह नगर का जिला मुख्यालय भी है. नवांशहर के खटकड़कलां गांव में ही भगत सिंह का पुश्तैनी मकान है. इस विधानसभा सीट के लिए मतदान 20 फरवरी को होना है. मतगणना 10 मार्च को होनी है.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

नवांशहर विधानसभा सीट के चुनावी अतीत की चर्चा करें तो यहां से 1977 में शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के जतिंदर सिंह, 1980 में निर्दलीय और 1985, 1992 में कांग्रेस के टिकट पर दिलबाग सिंह विधायक बने. 1997 में निर्दलीय चरणजीत सिंह, 2002 में कांग्रेस के प्रकाश सिंह, 2007 में एसएडी के जतिंदर सिंह करिहा और 2012 में कांग्रेस के गुरिकबल कौर विधायक निर्वाचित हुई थीं.

2017 का जनादेश

नवांशहर विधानसभा सीट से 2017 के चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट पर कब्जा बरकरार रखा. 2017 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे कांग्रेस के अंगद सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एसएडी के जरनैल सिंह वाहिद को 3323 वोट से हरा दिया था. आम आदमी पार्टी के चरणजीत सिंह तीसरे और बहुजन समाज पार्टी (बसपा के डॉक्टर नछतर पाल चौथे स्थान पर रहे थे. 

Advertisement

विधायक का रिपोर्ट कार्ड

नवांशहर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने इस दफे निवर्तमान विधायक अंगद सिंह की जगह सतबीर सिंह सैनी बालीचिकी को उम्मीदवार बनाया है. आम आदमी पार्टी ने ललित मोहन बल्लू पाठक, शिरोमणि अकाली दल ने नछत्तर पाल और पंजाब लोक कांग्रेस ने सतवीर सिंह पल्ली झिक्की को टिकट दिया है.

 

Advertisement
Advertisement