पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर जिले की एक विधानसभा सीट है बंगा विधानसभा सीट. शहीद भगत सिंह जिले का एक नगर है बंगा. बंगा नगर के नाम पर ही बंगा विधानसभा सीट है. ये ग्रामीण इलाकों की सीट है और यहां की अधिकतर आबादी आजीविका के लिए खेती-किसानी पर निर्भर है. इस सीट के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है. मतगणना 10 मार्च को होगी.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
बंगा विधानसभा सीट के चुनावी अतीत की बात करें तो यहां से साल 1997 और 2002 के चुनाव में शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के मोहन लाल विधायक निर्वाचित हुए थे. 2002 और 2012 में कांग्रेस के तरलोचन सिंह इस सीट से विधानसभा पहुंचे थे. 2012 के चुनाव में कांग्रेस के तरलोचन सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एसएडी के मोहन सिंह को हराया था.
2017 का जनादेश
बंगा विधानसभा सीट से 2017 के विधानसभा चुनाव में एसएडी के उम्मीदवार को जीत मिली थी. एसएडी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे सुखविंदर कुमार ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी (एएपी) की हरजोत को हरा दिया था. सुखविंदर को 45256 और हरजोत को 43363 वोट मिले थे. कांग्रेस के सतनाम सिंह 13408 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.
विधायक का रिपोर्ट कार्ड
बंगा विधानसभा क्षेत्र के एसएडी नेता विकास के दावे कर रहे हैं. विरोधी दलों के नेता इन दावों को हवा-हवाई बता रहे हैं. बंगा सीट से शिरोमणि अकाली दल ने इस दफे डॉक्टर सुखविंदर सिंह सुक्खी पर दांव लगाया है. कांग्रेस ने तरलोचन सिंह संधू, आम आदमी पार्टी ने कुलजीत सिंह सरहल और भारतीय जनता पार्टी ने मोहनलाल बंगा को टिकट दिया है.