scorecardresearch
 

Amargarh Assembly Seat: जिसने जीता अमरगढ़, उसी की बनी सरकार... इस बार क्या होगा

अमरगढ़ विधानसभा सीट का इतिहास है कि यहां से जिस दल का विधायक जीता, पंजाब में उसी दल की सरकार बनी. 2012 में यहां शिरोमणि अकाली दल को जीत मिली थी तो 2017 में कांग्रेस जीती.

Advertisement
X
पंजाब Assembly Election 2022 अमरगढ़ विधानसभा सीट
पंजाब Assembly Election 2022 अमरगढ़ विधानसभा सीट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मलेरकोटला जिले की सीट है अमरगढ़ विधानसभा
  • अमरगढ़ सीट से 2017 में जीता था कांग्रेस उम्मीदवार

पंजाब के मलेरकोटला जिले की एक विधानसभा सीट है अमरगढ़ विधानसभा सीट. अमरगढ़ एक कस्बा भी है. अमरगढ़ कस्बा मलेरकोटला को पटियाला से जोड़ने वाले मार्ग पर है. अमरगढ़ से पटियाला की दूरी करीब 60 किलोमीटर होगी. अमरगढ़ विधानसभा सीट की बात करें तो ये ग्रामीण परिवेश की सीट है. इस इलाके की अधिकांश आबादी आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर है. मलेरकोटला, पंजाब का एक नया जिला है.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

अमरगढ़ विधानसभा सीट के चुनावी अतीत पर नजर डालें तो इस सीट के लिए साल 2012 के विधानसभा चुनाव में पहली दफे मतदान हुआ था. 2012 के चुनाव में शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के इकबाल सिंह विधायक निर्वाचित हुए थे. एसएडी के इकबाल सिंह ने कांग्रेस के सुरजीत सिंह को 34489 वोट से हराया था. पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब के अजीत सिंह तीसरे स्थान पर रहे थे.

2017 का जनादेश

अमरगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस ने सुरजीत सिंह, एसएडी ने इकबाल सिंह और लोक इंसाफ पार्टी के प्रोफेसर जसवंत सिंह तीसरे स्थान पर रहे थे. कांग्रेस के सुरजीत सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इकबाल सिंह झुंडन को 11879 वोट से हरा दिया था. लोक इंसाफ पार्टी के प्रोफेसर जसवंत सिंह तीसरे स्थान पर रहे थे. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रीतम सिंह पांचवें स्थान पर रहे थे.

Advertisement

विधायक का रिपोर्ट कार्ड

अमरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास का दावा कांग्रेस के नेताओं की ओर से किया जा रहा है. कांग्रेस ने इस दफे स्मित सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी ने इस सीट से जसवंत सिंह गज्जनमारा, शिरोमणि अकाली दल ने इकबाल सिंह झुंडन को टिकट दिया है. इस सीट के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है.

 

Advertisement
Advertisement