पंजाब में कांग्रेस के मुख्यमंत्री उम्मीदवार और प्रदेश पार्टी के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है. कैप्टन का कहना है कि पंजाब की जनता अब विकास चाहती है, युवाओं के लिए रोजगार चाहती है और लोग मौजूदा सरकार के 10 वर्षों के कामकाज से खुश नहीं हैं. देखें कैप्टन अमरिंदर सिंह से 'आज तक' की खास बातचीत.
tic tac with punjab chief minister candidate of congress captian amrinder singh