पंजाब में सत्ताधारी शिरोमणि अकाली दल ने मंगलवार को लुधियाना में अपना मेनिफेस्टो जारी किया. घोषणा पत्र में किसानों और गरीब तबकों के लिए कई लोकलुभावन वायदे किए गए हैं. डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने मेनिफेस्टो में डॉ. हरगोबिंद खुराना स्कॉलरशिप की रकम 30 हजार रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने अमृतसर को राज्य के सबसे पड़े पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित करने की बात भी कही है.हर 100 किलोमीटर के दायरे में होगा एक एयरपोर्ट, सभी गलियों और हाइवे पर CCTV कैमरे लगेंगे. कारोबारियों को 2 करोड़ टर्नओवर तक कोई बुक्स मैंटेन करने की जरुरत नहीं होगी, 20 लाख रोजगार के अवसर पैदा किये जाएंगे.