'उड़ता पंजाब' से ड्रग्स का मुद्दा राष्ट्रीय सुर्खियों में आने के बाद ये पंजाब के चुनाव प्रचार का भी केंद्रीय बिंदु बना रहा. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह से लेकर AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल, एक के बाद एक नेताओं ने ये दावा किया कि उनकी पार्टी को अगर राज्य में सत्ता में आने का मौका मिला तो वो ड्रग्स की बुराई को जड़ से मिटा देंगे.पंजाब का विविधता से भरा प्रचार अभियान गुरुवार को समाप्त हुआ. उससे पहले आज तक/इंडिया टुडे की विशेष जांच टीम ने तहकीकात से पता लगाया कि प्रदेश को नशे की बुराई से मुक्त कराने संबंधी राजनीतिक दलों के लंबे-चौड़े दावे कितने खोखले हैं.
aaj tak sting operation udta punjab on political parties distributing liqour