scorecardresearch
 

सिद्धू एक ऐसा प्रोजेक्ट जिसे कोई भी खरीद सके: सुखबीर बादल

सुखबीर बादल ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को भी निशाने पर लिया. केजरीवाल के बादल परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार करवाने के बयान पर बादल का कहना था कि जनता अकाली दल को जीत दिलाकर इसका जवाब देगी.

Advertisement
X
सिद्धू, केजरीवाल पर बरसे प्रकाश बादल
सिद्धू, केजरीवाल पर बरसे प्रकाश बादल

एक ओर नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज मीडिया के सामने एकजुटता दिखाने की पूरी कोशिश की. वहीं इस नई दोस्ती पर पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने जमकर तंज कसे.

सहूलियत के रिश्ते!
आजतक के साथ खास बातचीत में बादल ने याद दिलाया कि कि जो सिद्धू आज अमरिंदर सिंह को पिता मान रहे हैं वो कल तक यही बात अरुण जेटली और मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के बारे में कहते थे. उन्होंने सिद्धू को एक ऐसा प्रोजेक्ट बताया जिसे ज्यादा पैसा देकर कोई भी खरीद सकता है.

केजरीवाल पर निशाना
सुखबीर बादल ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को भी निशाने पर लिया. केजरीवाल के बादल परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार करवाने के बयान पर बादल का कहना था कि जनता अकाली दल को जीत दिलाकर इसका जवाब देगी. उनकी मांग थी कि केजरीवाल की पार्टी की फंडिंग और खालिस्तान समर्थकों के साथ उनके रिश्तों की जांच होनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement