scorecardresearch
 

मिशन पंजाब से पहले रूठे नेताओं की AAP में घर वापसी, जस्सी जसराज पार्टी में शामिल

बुधवार को जाने-माने पंजाबी गायक और AAP नेता जस्सी जसराज, जिन्हें पार्टी ने अप्रैल 2016 में पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बाहर का रास्ता दिखाया था. उन्होंने AAP मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर पार्टी में वापसी कर ली.

Advertisement
X
AAP में फिर शामिल हुए जस्सी जसराज
AAP में फिर शामिल हुए जस्सी जसराज

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक दलों ने महा मुकाबले के लिए कमर कस ली है. अकाली दल, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार तेज कर दिए हैं और इस बीच AAP से पिछले दिनों नाराज होकर अलग हुए और पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निकाले गए नेताओं व कार्यकर्ताओं की आम आदमी पार्टी में घर वापसी होने लगी है.

केजरीवाल से मुलाकात के बाद हुई वापसी
बुधवार को जाने-माने पंजाबी गायक और AAP नेता जस्सी जसराज, जिन्हें पार्टी ने अप्रैल 2016 में पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बाहर का रास्ता दिखाया था. उन्होंने AAP मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर पार्टी में वापसी कर ली. बुधवार को दोनों नेताओं की चंडीगढ़ में मुलाकात हुई, जिसमें बड़ी ही गर्मजोशी से केजरीवाल ने बिछड़े जसराज जस्सी को गले लगाया और जस्सी की आम आदमी पार्टी में घर वापसी हो गई है.

Advertisement

जस्सी ने फेसबुक पोस्ट पर गलतियों के लिए जताया खेद
जस्सी ने इस मुलाकात और आम आदमी पार्टी में वापसी के बाद फेसबुक पोस्ट के जरिए अपनी गलतियों के लिए खेद भी जताया. पंजाब में खुद पार्टी की कमान संभाल रहे केजरीवाल ने कई बार कहा है कि पंजाब की बेहतरी के लिए वो हर रूठे को मनाएंगे. ऐसे में जब चुनाव में महज कुछ दिन ही बाकी हैं, जस्सी जैसे चेहरे की घर वापसी से पार्टी को चुनाव प्रचार में बड़ा फायदा मिल सकता है. जसराज जस्सी पंजाब के जाने-माने गायक हैं और दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने अपने गीतों के जरिए केजरीवाल के लिए चुनाव प्रचारों में समां बांधा था.

टिकट ना मिलने से नाराज कई और नेता भी AAP में लौटे
सिर्फ जस्सी ही नहीं हाल ही में पार्टी के बागी सांसद धर्मवीर गांधी के साथ जा मिले नेता जिन्हें AAP से टिकट नहीं मिला, उनमें से कई नेता फिर से पार्टी में वापसी कर चुके हैं. आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं की मानें तो जिन नेताओं कि छवि अच्छी है और जो अपनी गलतियों का पश्चाताप कर वापस पार्टी में लौटना चाहते हैं, उन्हें गले लगाने से कोई नुकसान नहीं बल्कि पार्टी को आगामी पंजाब चुनाव में फायदा होगा.


5 राज्यों में 4 फरवरी से 8 मार्च तक विधानसभा चुनाव- देखें वीडियो

Advertisement
Advertisement