राज्य में चुनावों को देखते हुए बादल सरकार ने प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया है. पंजाब सरकार ने गुरूवार रात प्रशासन में व्यापक फेरबदल करते हुए राज्य के 54 पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिये है. स्थानांतरित किये गये अधिकारियों में एक महानिरीक्षक, 10 उप महानिरीक्षक और 43
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक और सहायक महा निरीक्षक शामिल हैं.
मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने तबादलों की घोषणा करते हुये कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने गुरूवार देर रात गृह मंत्रालय के तबादले एवं नियुक्तियां संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.