scorecardresearch
 

सेना में दोस्त रहे अमरिंदर और जेजे सिंह में शब्दों की जंग

अकाली दल से उम्मीदवार जनरल जेजे सिंह ने दो कदम आगे बढ़ते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह को नकली फौजी तक कह डाला और कहा कि मैंने देश के लिए खून बहाया है तो कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सेना में रहते हुए भी आरामदायक पोस्ट पर आराम फरमाया है.

Advertisement
X
कैप्टन अमरिंदर का जेजे सिंह पर हमला
कैप्टन अमरिंदर का जेजे सिंह पर हमला

इस बार पंजाब के पटियाला में दो पूर्व सैनिक अफसरों की लड़ाई देखने को मिलेगी, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह और अकाली दल के उम्मीदवार पूर्व सेना प्रमुख जनरल जे जे सिंह ने मंगलवार को पटियाला विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल कर दिया. इस दौरान दोनों ही पूर्व अफसरों ने एक दूसरे पर जमकर हमले बोले. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जनरल जे जे सिंह को औसत दर्जे का अफसर बताया और कहा कि जनरल जे जे सिंह तो कभी पटियाला आएं भी नहीं और अब सिर्फ चुनाव लड़ने के लिए आ गए हैं और उन्हें यहां से हराकर भेजा जाएगा.

वहीं जनरल जे जे सिंह ने भी नामांकन भरने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह को हराने का दावा किया और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बारे में कहा कि वो ना तो एक अच्छे सेना के अफसर बन सके और ना ही एक अच्छे राजनीतिज्ञ. कभी सेना में अनुशासित अधिकारी रहे और एक दूसरे के अच्छे दोस्त रहे जनरल जे.जे. सिंह और कैप्टन अमरिंदर सिंह आजकल पंजाब चुनावों में एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. जिस तरीके से ये दोनों एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं वह कहीं ना कहीं सेना की मर्यादा को तो क्या बल्कि राजनेताओं को भी मात दे रहे हैं.

Advertisement

आज तक से खास बातचीत में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि जरनैल सिंह मेरे लिए कोई जनरल नहीं हैं बल्कि सिर्फ जेजे सिंह है और जे.जे. सिंह को मैं हरा कर बाहर निकाल निकालूंगा. तो वहीं अकाली दल से उम्मीदवार जनरल जेजे सिंह ने दो कदम आगे बढ़ते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह को नकली फौजी तक कह डाला और कहा कि मैंने देश के लिए खून बहाया है तो कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सेना में रहते हुए भी आरामदायक पोस्ट पर आराम फरमाया है.

नामांकन भरने के बाद पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह और जनरल जे जे सिंह ने अपनी अपनी जीत का दावा किया, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तो पूरे पटियाला में एक बड़ा रोड शो करके अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया.

कैप्टन और जनरल की लड़ाई में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ बलबीर सिंह भी चुनौती देने में लगे हैं. डॉ बलबीर सिंह ने दावा किया कि कैप्टन और जनरल की लड़ाई में वो जमीन की लड़ाई लड़ रहे हैं और पिछले 35 साल से पटियाला में जमीनी स्तर पर लोगों की सेवा कर रहे हैं और उन्हें भरोसा है कि पटियाला की जनता उन्हें वोट करेगी और पटियाला से जीत दिलाएगी.

साथ ही साथ आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ बलबीर सिंह ने कहा कि अगर कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपनी जीत पर इतना ही भरोसा था तो वो लंबी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए क्यों गये, बलबीर सिंह ने कहा कि वो कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ लांबी विधानसभा क्षेत्र में भी प्रचार करेंगे.

Advertisement

पटियाला को कैप्टन अमरिंदर सिंह और कांग्रेस का गढ़ माना जाता है लेकिन इस बार जिस तरह से अकाली दल ने पूर्व सेना प्रमुख जनरल जे जे सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है उस से पटियाला की चुनावी जंग बेहद रोचक हो गई है वहीं आम आदमी पार्टी की कोशिश भी कैप्टन और जनरल की लड़ाई को त्रिकोणीय मुकाबला बनाने की है और आम आदमी पार्टी ने भी पटियाला के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ बलबीर सिंह को चुनाव मैदान में उतार कर पटियाला की इस जंग को और भी रोमांचक बना दिया है.

Advertisement
Advertisement