scorecardresearch
 

पटियाला में इस बार कैप्टन VS जनरल, जेजे सिंह बोले, राजघराने को किया सड़क पर उतरने को मजबूर

आजतक के साथ खास बातचीत में जेजे सिंह ने दावा किया कि वो जीत की दौड़ में कैप्टन को कड़ी टक्कर दे रहे हैं और अमरिंदर सिंह को उन्हें कम नहीं आंकना चाहिए. सिंह के मुताबिक उन्हीं की बदौलत आज अमरिंदर सिंह के शाही परिवार को सड़क पर उतरकर वोट मांगने पड़ रहे हैं.

Advertisement
X
जनरल को पटियाला से जीत का भरोसा
जनरल को पटियाला से जीत का भरोसा

पंजाब में पटियाला सीट पर इस बार मुकाबला कैप्टन बनाम जनरल था. अकाली दल-बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार जनरल जेजे सिंह कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह को चुनौती दे रहे थे.

'कैप्टन को कड़ी टक्कर'
आजतक के साथ खास बातचीत में जेजे सिंह ने दावा किया कि वो जीत की दौड़ में कैप्टन को कड़ी टक्कर दे रहे हैं और अमरिंदर सिंह को उन्हें कम नहीं आंकना चाहिए. सिंह के मुताबिक उन्हीं की बदौलत आज अमरिंदर सिंह के शाही परिवार को सड़क पर उतरकर वोट मांगने पड़ रहे हैं.

उनके मुताबिक, 'कैप्टन अमरिंदर सिंह को बहुत बड़ी गलतफहमी थी. उनका पिछला अनुभव इस बार काम नहीं आएगा. पहले उन्हें महल के अंदर बैठकर भी वोट मिल जाया करते थे. अब मेरे पटियाला आने के बाद उनको सड़कों पर उतारना पड़ा.'

पूर्व आर्मी चीफ जनरल जेजे सिंह की मानें तो इससे पहले कभी भी राजघराने को जीत के लिए इतनी मशक्कत नहीं करनी पड़ी थी.

Advertisement
Advertisement