पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की बेटी गुरकंवल कौर की कांग्रेस छोड़ने के तीन दिन बाद ही घरवापसी हो गई है. वे तीन दिन पहले बीजेपी में शामिल हुई थीं, लेकिन आज वे फिर कांग्रेस में वापस चली गईं. इससे पहले उनके पंजाब में सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल में शामिल होने की अटकलें भी थीं.
जालंधर छावनी से 2002 में कांग्रेस विधायक रह चुकीं गुरकंवल कौर ने कांग्रेस छोड़ने का कारण बताते हुए कहा था कि कांग्रेस ने जालंधर छावनी से पिछले विधानसभा चुनाव में उनका टिकट काट दिया था और इसके बाद से लगातार मेरी अनदेखी की जा रही थी, इसलिए मैं आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हूं. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली में उन्हें पार्टी में शामिल करवाया.