scorecardresearch
 

पंजाब चुनाव में इस बार कॉमेडी का तड़का

पहले से ही आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान को सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ जलालाबाद से विधानसभा का चुनाव लड़वाया जा रहा है. दोनों ही पंजाब के प्रसिद्ध कलाकार और कॉमेडियन हैं, जोकि अपने-अपने अंदाज में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान
आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान

पंजाब चुनाव में इस बार कॉमेडी का तड़का भी काफी दिखाई दे रहा है. राजनीतिक पार्टियों खासतौर से आम आदमी पार्टी ने पंजाब के प्रसिद्ध कॉमेडियंस और कलाकारों को चुनावी मैदान में उतारा है. पंजाब के दो बड़े कॉमेडियन और एक्टर गुरदीप सिंह गुग्गी जो कि गुग्गी के नाम से प्रसिद्ध हैं, उनको बटाला से अपना उम्मीदवार बनाया है.

पहले से ही आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान को सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ जलालाबाद से विधानसभा का चुनाव लड़वाया जा रहा है. दोनों ही पंजाब के प्रसिद्ध कलाकार और कॉमेडियन हैं, जोकि अपने-अपने अंदाज में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

गिनाई अकाली-बीजेपी सरकार की खामियां
'आज तक' की टीम बटाला में एक चुनाव प्रचार में पहुंची, जिसे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गुग्गी संबोधित कर रहे थें. वह बड़ी रैली तो नहीं कर रहे थे, लेकिन छोटी-छोटी नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं. ऐसे ही नुक्कड़ सभा जो एक घर की छत पर की जा रही थी. गुग्गी ने पंजाब की अकाली -बीजेपी सरकार की खामियां गिनाई. साथ ही अमरिंदर सिंह सरकार के कार्यकाल के बारे में भी लोगों को बताया कि किस ढंग से कांग्रेस अकाली बीजेपी सरकार ने पंजाब को तबाह किया.

Advertisement

नुक्कड़ नाटक में गुग्गी की एक्टिंग
इसलिए आम आदमी पार्टी पहली बार पंजाब में चुनाव लड़ रही है. दिल्ली में अच्छा प्रदर्शन किया है और पंजाब में भी उनको मौका दिया जाना चाहिए. गुग्गी नुक्कड़ सभाओं में अपने अंदाज में मुद्दों को एक्टिंग करके भी दिलचस्प बना रहे हैं.

अलग अंदाज में भगवंत मान की सभाएं
उधर भगवत मान भी पंजाब के प्रसिद्ध कॉमेडियन और एक्टर हैं, लेकिन वह पहले से ही सांसद हैं. उनका मुद्दों को रखने का अंदाज भी कुछ अलग ही है. भगवंत मान नुक्कड़ सभाओं की बजाए रैली कर रहे हैं. भगवंत मान बादल और अमरिंदर सिंह की एक्टिंग करके भी लोगों को बांधे हुए हैं. भगवंत मान संसद भवन का वीडियो बनाने को लेकर पहले से ही विवादों में चल रहे हैं. मान को उम्मीद है कि इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में बनेगी और लोगों को वह शपथ ग्रहण की तैयारी करने के लिए भी बोल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement