कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस पूरी ताकत झोंक रही है. इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मई को चुनाव प्रचार के लिए उडुपी जाएंगे. यहीं से मोदी चुनावी प्रचार का शंखनाद करेंगे. कर्नाटक बीजेपी ने मोदी के दौरे की जानकारी गेम ऑफ़ थ्रोंस के एक किरदार का फोटो ट्वीट कर दी.
फोटो पर उन्होंने लिखा कि, "अपने आपको संभालो कांग्रेस मोदी आ रहा है." लेकिन यह ट्वीट कर्नाटक बीजेपी को भारी पड़ गया. सोशल मीडिया यूजर्स ने कर्नाटक बीजेपी को ट्रोल कर दिया.
दरअसल, जो फोटो कर्नाटक बीजेपी ने ट्वीट की है उसमें दिखाई दे रहा शख्स नेड स्टार्क गेम ऑफ़ थ्रोंस का किरदार है. उसके मशहूर डायलॉग 'Winter is coming' (ठंड आ रही है) को बदलकर 'Modi is coming'लिख दिया गया.
लेकिन शायद कर्नाटक बीजेपी ने यह फोटो ट्वीट करते समय नहीं सोचा होगा कि जो किरदार उन्होंने मीम बनाने के लिए चुना है उसका अगले पार्ट में सिर कलम कर दिया जाता है.
बता दें कि गेम ऑफ़ थ्रोंस के सीजन वन के अंत में नेड स्टार्क के परिवार का एक सदस्य उसका सिर कलम कर देता है और वह भी उसी की तलवार से. सोशल मीडिया यूजर्स ने कर्नाटक बीजेपी के फोटो को ट्रोल कर दिया और लिखा कि बीजेपी ने कांग्रेस के लिए ट्वीट किया था, लेकिन यह उल्टा उन्हीं को भारी पड़ गया है.