एफिडेविट में दी गई जानकारी के अनुसार, मनीष सिसोदिया की सालाना इनकम 2014-2015 में 3,90,833 थी जो 2015-2016 में घटकर 2,62,505 रह गई. 2016-2017 में इनकम 2,50,350 और 2017-2018 में 2,47,904 रह गई. सत्ता के अपने अंतिम साल में इनकी इनकम घटकर 2,45,827 ही रह गई. (Photo: Facebook)