लोकसभा चुनाव में राजनीतिक परिवारों की बेटियां, बीवियां और बहुएं भी ताल ठोक रही हैं. आपको इनसे मिलवाते हैं और बताते हैं कि जनता ने इनके
हिस्से का जनादेश क्या लिखा है:
अनुप्रिया पटेल, अपना दल
बेटी: सोनेलाल पटेल की
सीट: मिर्जापुर (उ.प्र.)
जनादेश: जीत
33 साल की अनुप्रिया पटेल उत्तर प्रदेश में कुर्मी समाज की पार्टी मानी जाने वाली अपना दल की महासचिव हैं. इस बार उनकी पार्टी ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया है. दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से पढ़ीं अनुप्रिया फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती हैं.
ज्योति मिर्धा, कांग्रेस
पोती: नाथूराम मिर्धा की
सीट: नागौर (राजस्थान)
जनादेश: जीत
41 साल की ज्योति मिर्धा दिवंगत सांसद और फ्रीडम फाइटर नाथूराम मिर्धा की पोती हैं. राजस्थान में जब कांग्रेस बुरे दौर से जूझ रही है, वह नागौर से वह अपनी सीट बचाने के लिए लड़ रही हैं.
प्रिया दत्त, कांग्रेस
बेटी: सुनील दत्त की
सीट: मुंबई नॉर्थ-सेंट्रल
जनादेश:हार
दिवंगत कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुनील दत्त की बेटी हैं. वह पहली बार 2005 में 14वीं लोकसभा में सांसद बनीं. उनके भाई फिल्म अभिनेता संजय दत्त मुंबई विस्फोट मामले में सजा काट रहे हैं.
पूनम महाजन
पार्टी: बीजेपी
सीट: मुंबई नॉर्थ-सेंट्रल
जनादेश: जीत
पूनम के दिवंगत पिता प्रमोद महाजन कभी बीजेपी के प्रमुख रणनीतिकारों में थे. 2006 में पिता की हत्या के बाद उन्होंने BJP जॉइन की थी. इससे पहले वह विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं. उसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
रीता बहुगुणा जोशी, कांग्रेस
बेटी: हेमवती नंदन बहुगुणा
सीट: लखनऊ (उ.प्र.)
जनादेश: हार
उत्तर प्रदेश कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी लखनऊ सीट से बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. वह प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे दिवंगत हेमवती नंदन बहुगुणा की बेटी हैं.
मीसा भारती, आरजेडी
बेटी: लालू प्रसाद यादव की
सीट: पाटलिपुत्र साहिब (पटना)
जनादेश: हार
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती बीजेपी के रामकृपाल यादव के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं. रामकृपाल चुनाव से कुछ समय पहले ही लालू का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसलिए यह लड़ाई आरजेडी और लालू के परिवार के लिए अस्मिता की लड़ाई भी बन गई है.
के कविता, टीआरएस
बेटी: के चंद्रशेखर राव की
सीट: निजामाबाद (तेलंगाना)
जनादेश: जीत
36 साल की के. कविता तेलंगाना जागृति की फाउंडर हैं और तेलंगाना में सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए जानी जाती हैं. तेलंगाना आंदोलन में भी वह अपने पिता टीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव के साथ सक्रिय थीं.
महबूबा मुफ्ती
बेटी: मुफ्ती मोहम्मद सईद की
सीट: अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर)
जनादेश: जीत
महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के टिकट पर डॉ. महमूद बेग के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. मुफ्ती मोहम्मद सईद और महमूद बेग दोनों एक जमाने में कांग्रेस में हुआ करते थे और तब उनके संबंध भी अच्छे थे.
सुप्रिया सुले, एनसीपी
बेटी: शरद पवार की
सीट: बारामती
जनादेश: जीत
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की 44 वर्षीय बेटी सुप्रिया बारामती लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं. वह पिछली लोकसभा में भी यहीं से सांसद थीं. इससे पहले यहां से शरद पवार सांसद थे.
डी. पुरुंदेश्वरी
बेटी: एनटी रामराव की
सीट: राजमपेट (आंध्र प्रदेश)
जनादेश: हार
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी हैं 35 साल की डी. पुरुंदेश्वरी. यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुकीं पुरुंदेश्वरी हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आ गई थीं. हालांकि वह अपनी मनचाही विशाखपतनम सीट से टिकट माने में नाकाम रहीं. पार्टी ने उन्हें राजमपेट से उतारा.
मीरा कुमार, कांग्रेस
बेटी: बाबू जगजीवन राम की
सीट: सासाराम
जनादेश: हार
कांग्रेस के सबसे बड़े दलित चेहरों में रहे हैं दिवंगत बाबू जगजीवन राम. पिछली लोकसभा में स्पीकर की कुर्सी संभालने वालीं मीरा कुमार उन्हीं की बेटी हैं. इस बार वह सासाराम से चुनाव मैदान में हैं.
राजकुमारी रत्ना सिंह, कांग्रेस
बेटी: दिनेश सिंह की
सीट: प्रतापगढ़ (उ.प्र.)
जनादेश: हार
राजपरिवार से ताल्लुक रखने वालीं रत्ना सिंह यूपी के प्रतापगढ़ से चुनाव मैदान में हैं. वह 1999 में भी प्रतापगढ़ का चुनाव जीती थीं, लेकिन 2004 में अक्षय प्रताप सिंह से हार गई थीं. उनके पिता राजा दिनेश सिंह केंद्र में विदेश मंत्री भी रहे हैं.
मौसम बेनजीर नूर, कांग्रेस
बेटी: रूबी नूर की
सीट: मालदहा उत्तर
जनादेश: हार
कांग्रेस सांसद मौसम नूर ने अपनी मां रूबी नूर की मौत के बाद 2009 में राजनीति में कदम रखा. वह शुजापुर से सांसद चुनकर आईं. वह मालदहा उत्तर से अपनी सीट बचाने के लिए चुनाव लड़ रही हैं.
बेगम नूर बानो, कांग्रेस
बीवी: जुल्फिकार अली खान की
सीट: मुरादाबाद
जनादेश: हार
सैयद जुल्फिकार अली खान की पत्नी बेगम नूरबानो रामपुर से कई बार सांसद रह चुकी हैं. इस बार कांग्रेस ने उन्हें मुरादाबाद से उतारा है. उनके पति जुल्फिकार अली खान रामपुर के नवाब सर सैयद रजा अली खान बहादुर के दूसरे बेटे थे. वह 1971 में कांग्रेस से सांसद बने थे.
अमिता सिंह, कांग्रेस
बीवी: संजय सिंह की
सीट: सुल्तानपुर (उ.प्र.)
जनादेश: हार
सुल्तानपुर के निवर्तमान सांसद राजा संजय सिंह को अब कांग्रेस ने राज्यसभा में भेज दिया है और उनकी जगह उनकी पत्नी अमिता सिंह को टिकट दिया है. यहां उनका मुकाबला बीजेपी के वरुण गांधी से है.
राबड़ी देवी, आरजेडी
बीवी: लालू यादव की
सीट: सारण (बिहार)
जनादेश:हार
चारा घोटाले में सजा के ऐलान के बाद आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव अब चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हो गए हैं. इसलिए उन्होंने अपनी सीट सारण से उम्मीदवार बनाया है.
परणीत कौर, कांग्रेस
बीवी: कैप्टन अमरिंदर सिंह की
सीट: पटियाला (पंजाब)
जनादेश: हार
परणीत कौर कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं. पिछली लोकसभा में उनके पास केंद्रीय विदेश मंत्री का स्वतंत्र प्रभार था.
मेनका गांधी, बीजेपी
बीवी: दिवंगत संजय गांधी की
सीट: पीलीभीत (उ.प्र.)
जनादेश: जीत
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के भाई की पत्नी मेनका गांधी इस बार पीलीभीत से चुनाव लड़ रही हैं. उनके बेटे वरुण अब तक यहां से सांसद थे. लेकिन इस बार वह सुल्तानपुर से लड़ रहे हैं.
हिना शहाब, आरजेडी
बीवी: सैयद शहाबुद्दीन
सीट: सीवान (बिहार)
जनादेश: हार
हिना आपराधिक इतिहास के लिए बदनाम सैयद शहाबुद्दीन की बीवी हैं. पिछली बार भी वह सीवान से ही चुनाव लड़ी थीं, पर 63 हजार वोट से हार गई थीं.
प्रतिभा सिंह, कांग्रेस
बीवी: वीरभद्र सिंह
सीट: मंडी (हिमाचल प्रदेश)
जनादेश: हार
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह मंडी से अपनी सीट बचाने उतरी थीं. 2009 लोकसभा चुनाव में यहां से वीरभद्र सांसद थे. बाद में वीरभद्र विधान सभा में चले गए और उपचुनाव में प्रतिभा लड़ी और जीती थीं.
अनु शुक्ला, निर्दलीय
बीवी: मुन्ना शुक्ला
सीट: वैशाली (बिहार)
जनादेश: हार
डिंपल यादव, समाजवादी पार्टी
बहू: मुलायम सिंह यादव की
सीट: कन्नौज
जनादेश: जीत
सपा प्रमुख मुलायम की पुत्रवधू और उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश की पत्नी डिंपल कन्नौज लोकसभा से दूसरी बार चुनाव लड़ रही हैं.
हरसिमरत कौर, शिरोमणि अकाली दल
बहू: प्रकाश सिंह बादल
सीट: बठिंडा
जनादेश: जीत
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की बहू हरसिमरत कौर बठिंडा से चुनाव मैदान में हैं. उनके पति सूबे के डिप्टी सीएम हैं.
सोनिया गांधी, कांग्रेस
बहू: गांधी परिवार
सीट: रायबरेली (यूपी)
जनादेश: जीत
रायबरेली लोक सभा सीट से एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी.
रेणुका रावत, कांग्रेस
बीवी: हरीश रावत
सीट: हरिद्वार (यूपी)
जनादेश: हार
रंजीता रंजन, आरजेडी
बीवी: पप्पू यादव
सीट: सुपौल (बिहार)
जनादेश: जीत