scorecardresearch
 
Advertisement

Exit Polls PTI महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव : BJP और शिवसेना में किसे मिल सकती हैं कितनी सीटें

Exit Polls PTI महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव : BJP और शिवसेना में किसे मिल सकती हैं कितनी सीटें

हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को वोट डाले गए. चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे, लेकिन उससे पहले India today-Axis My India के EXIT POLL की बारी है. महाराष्ट्र में EXIT POLL का सैंपल साइज 60,609 रहा. यानी कि 60, 609 लोगों का मत लिया गया. वहीं इसमें मराठा जाति के 23 फीसदी लोगों ने इसमें हिस्सा लिया, जबकि ओबीसी जाति के 20 फीसदी लोग इस EXIT POLL का हिस्सा बने.  EXIT POLL के मुताबिक, महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को दूसरी पारी मिलती दिख रही है. बीजेपी और शिवसेना गठबंधन को 166 से 194 सीटें मिल सकती हैं.

Advertisement
Advertisement