महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को मुंबई पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के लिए मुंबई और ठाणे में प्रचार किया. राजनाथ सिंह फ्रांस दौरे के बाद मुंबई पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी.
राजनाथ सिंह ने कहा कि राफेल सुपरसोनिक की रफ्तार से मार करने की क्षमता रखता है. अगर हमारे पास पहले से राफेल होता तो मुझे लगता है कि वायुसेना के जवानों को आतंकी शिविरों को नष्ट करने के लिए पाकिस्तान नहीं जाना पड़ता. राफेल की मदद से हम भारत की धरती से आतंकी कैम्पों को मटियामेट कर सकते हैं. यही राफेल की ताकत है. जिस सुपरसोनिक गति से राफेल आगे बढ़ेगा, कांग्रेस उसी रफ्तार से नीचे जाएगी.
शस्त्र पूजा पर ये बोला
फ्रांस में राफेल के पहियों के नीचे नींबू रखे जाने के सवाल पर राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं केवल अपने देश की संस्कृति और परंपरा का पालन कर रहा था. राजनाथ सिंह ने आगे बताया कि वह हर साल शस्त्र पूजा कैसे करते हैं. उन्होंने बताया कि फ्रांस हमें राफेल सौंप रहा है जो भारत की वायु सेना को आधुनिक बनाने में मदद करेगा. विजयदशमी और विदेशी धरती, इससे बड़ा शुभ अवसर क्या होता?
राजनाथ सिंह ने कहा, "मैंने सोचा कि राफेल से बड़ा शस्त्र क्या होगा. इसलिए मैंने पूजा की और एक ओम लिखा तो लोग पूछते हैं, मैंने ओम क्यों लिखा? ओम ब्रह्मांड है. ओम को समझने के लिए एक प्रयास करना होगा. इसमें मुसलमान और ईसाई करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि जिन्हें हिंदुस्तान की आत्मा का अहसास नहीं वो ऐसी टिप्पणी कर रहे हैं.
रक्षा मंत्री ने राफेल के बारे में रैली में और प्रधानमंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के बारे में विस्तार से बोला. उन्होंने कहा, "वह (पीएम मोदी) 15 वर्षों तक एक मुख्यमंत्री थे. वह किसके लिए भ्रष्ट बनेंगे? पत्नी? बच्चे? लेकिन वे (कांग्रेस) अभी भी सवाल करते हैं. जब वे ये सवाल पूछते हैं तो उनकी जीभ लकवा क्यों नहीं मार जाता है?"
370 को चुटकी में खत्म किया
राजनाथ सिंह ने सोमवार को गोरेगांव में एक घंटे लंबे रोड शो के बाद मीरा रोड पहुंचे. मीरा रोड से वह कांदिवली लौट आए जहां उन्होंने फिर से एक सभा को संबोधित किया और जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेज 370 को खत्म किए जाने को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि जनसंघ के समय से ही यह मुद्दा पार्टी के एजेंडे में था. लोग इसके बारे में मजाक किया करते थे, लेकिन इसे चुटकी में खत्म कर दिया गया.