scorecardresearch
 

शिवसेना नेता बोले- BJP 'गठबंधन धर्म' नहीं निभा रही, PM मोदी से करेंगे शिकायत

पीएम नरेंद्र मोदी की रैली से पहले शिवसेना नेता और राज्य सरकार में मंत्री गुलाब राव पाटिल ने बीजेपी पर निशाना साधा. गुलाब राव पाटिल ने कहा कि जलगांव में बीजेपी नेता गठबंधन धर्म नहीं निभा रहे हैं.

Advertisement
X
गुलाब राव पाटिल (Source: Twitter)
गुलाब राव पाटिल (Source: Twitter)

  • पीएम मोदी की रैली से पहले शिवसेना नेता ने बीजेपी पर निशाना साधा
  • जलगांव में BJP नेता 'गठबंधन धर्म' नहीं निभा रहे- गुलाब राव पाटिल

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी ने आज जलगांव में रैली को संबोधित किया. पीएम नरेंद्र मोदी की रैली से पहले शिवसेना नेता और राज्य सरकार में मंत्री गुलाब राव पाटिल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. गुलाब राव पाटिल ने कहा कि जलगांव में बीजेपी नेता 'गठबंधन धर्म' नहीं निभा रहे हैं.

गुलाब राव पाटिल ने कहा कि बीजेपी के बागी उम्मीदवार अपने चुनाव प्रचार में बीजेपी का नाम इस्तेमाल कर रहे हैं. पाटिल ने कहा कि वह आधिकारिक तौर पर इसकी शिकायत पीएम नरेंद्र मोदी से करेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज जलगांव में रैली को संबोधित किया. रैली में पीएम मोदी ने गठबंधन सरकार को लेकर कहा, 'हम सभी आने वाले 5 वर्षों के लिए देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में महायुति सरकार के लिए एक बार फिर आप सबका आशीर्वाद लेने आए हैं. साथ ही आपने लोकसभा चुनाव में हमें जो आशीर्वाद दिया उसके लिए भी आभार जताने आये हैं.' पीएम मोदी का यह बयान शिवसेना के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

Advertisement

अनुच्छेद 370 पर कही यह बात

पीएम नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध कर रहे दलों पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा है कि 5 अगस्त (370 हटाने का दिन) का फैसला अटल है. विरोध करने वालों में हिम्मत है तो वे अपना स्टैंड स्पष्ट करें. पीएम मोदी ने ऐसे दलों से चुनावी घोषणा पत्रों में से धारा 370 वापस लाने का ऐलान करने की मांग की.

Advertisement
Advertisement