scorecardresearch
 

कोल्हापुर जिलाः राधानगरी और कागल पर शिवसेना तो नॉर्थ और साउथ सीट पर कांग्रेस का कब्जा

महाराष्ट्र के 36 जिलों में से एक कोल्हापुर जिले के तहत 10 विधानसभा सीटें आती हैं जिसमें इस बार के चुनाव में सत्तारुढ़ बीजेपी-शिवसेना और कांग्रेस गठबंधन के बीच जोरदार टक्कर दिखी. राधानगरी और कागल सीट से शिवसेना ने बाजी मारी तो कोल्हापुर नॉर्थ और साउथ दोनों ही सीटों पर कांग्रेस का कब्जा हो गया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

  • कोल्हापुर जिले के तहत 10 विधानसभा सीट
  • लोकसभा संसदीय सीट पर शिवसेना का कब्जा

महाराष्ट्र के 36 जिलों में से एक कोल्हापुर जिले के तहत 10 विधानसभा सीटें आती हैं जिसमें इस बार के चुनाव में सत्तारुढ़ बीजेपी-शिवसेना और कांग्रेस गठबंधन के बीच जोरदार टक्कर दिखी. राधानगरी और कागल सीट से शिवसेना ने बाजी मारी तो कोल्हापुर नॉर्थ और साउथ दोनों ही सीटों पर कांग्रेस का कब्जा हो गया.

विधानसभा चुनाव परिणाम

चंदगढ़ विधानसभा सीट से एनसीपी के राजेश नरसिंह राव पाटिल ने निर्दलीय प्रत्याशी शिवाजी शाटुपा पाटिल को 4385 मतों के अंतर से हरा दिया.

राधानगरी सीट से शिवसेना ने एनसीपी के केपी पाटिल को 18430 मतों के अंतर से हरा दिया.

कागल सीट पर एनसीपी के मुशर्रफ हसन ने जीत हासिल कर ली है.

कोल्हापुर साउथ सीट पर कांग्रेस का कब्जा हो गया है. कांग्रेस के संजय ने बीजेपी के अमल को 42709 मतों के अंतर से हराया.

Advertisement

कोल्हापुर नॉर्थ सीट से कांग्रेस के चंद्रकांत पंडित ने शिवसेना के राजेश विनायक को हरा दिया है.

करवीर सीट से कांग्रेस के पीएन पाटिल ने शिवसेना के चंद्रदीप को हराया.

शाहुवाडी सीट पर जन सूर्य शक्ति के डॉक्टर विनय विलासराव कोरे ने शिवसेना को हरा दिया.

हतकानगले सीट से कांग्रेस के राजू जयवंतराव ने शिवसेना के चंद्रशेखर को हराया.

इछलकारनजी सीट से निर्दलीय प्रकाश अन्ना अवाडे ने बीजेपी के सुरेश को धूल चटाई.

शिरोल सीट से निर्दलीय राजेंद्र ने शिवसेना के उल्हास संभाजी पाटिल को हराया.

Assembly Election Results 2019 Live Updates: किसके सिर सजेगा ताज, फैसला आज

कोल्हापुर जिले के तहत 10 विधानसभा सीटें आती हैं जिसमें हत्कानानगले (SC) सुरक्षित सीट है. जबकि कोल्हापुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली 6 विधानसभा सीटें आती हैं जिसमें राधानगरी, करवीर, कोल्हापुर नॉर्थ, कोल्हापुर साउथ, चांदागढ़ और कागल शामिल हैं. कोल्हापुर लोकसभा सीट से शिवसेना के संजय सदाशिवराव मांडलिक सांसद हैं.

Assembly Election Results LIVE: महाराष्ट्र के रुझानों में BJP को बढ़त, लेकिन हरियाणा में कांग्रेस से कड़ी टक्कर

शिवसेना के संजय मांडलिक सांसद

कोल्हापुर लोकसभा सीट से शिवसेना के संजय सदाशिवराव मांडलिक सांसद हैं. उन्होंने नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता धनंजय महाडिक को 2,70,568 वोटों से हराया.

Maharashtra Live Updates: फडणवीस की होगी वापसी या विदाई, जानें पल-पल के अपडेट

Advertisement

लोकसभा चुनाव में मांडलिक को 7,49,085 वोट मिले, जबकि धनंजय महाडिक को 4,78,517 वोट मिले. 2014 के लोकसभा चुनाव में एनसीपी के धनंजय भीमराव महाड‍िक ने जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था.

Haryana Election Results 2019 Live Updates: खट्टर को मिलेगी गद्दी या हुड्डा की होगी वापसी, तय होगा आज

2011 की जनगणना

2011 की जनगणना की बात करें तो कोल्हापुर जिले की आबादी 38,76,001 है जिसमें 19,80,658 पुरुष और 18,95,343 महिलाएं शामिल हैं. 2001 की जनगणना के मुताबिक जिले की आबादी 35,23,162 थी. महाराष्ट्र की कुल आबादी का 3.45 फीसदी हिस्सा है.

Vidhan Sabah Lok Sabha By-Election Results 2019 Live Updates:  जानें उपचुनाव के अपडेट

लिंगानुपात की बात करें तो 2011 में प्रति हजार पुरुषों पर 957 महिलाएं थीं, जबकि 2001 में यह दर 949 थी. साक्षरता दर के आधार पर देखें तो यहां पर 81.51 फीसदी लोग साक्षर हैं जिसमें 88.57 फीसदी पुरुष और 74.22 फीसदी महिलाएं शामिल हैं.

धर्म के आधार पर देखें तो कोल्हापुर जिले में 87.20 फीसदी लोग हिंदू हैं जबकि 7.39 फीसदी लोग मुस्लिम हैं. 4 फीसदी लोग जैन समाज के हैं.

Advertisement
Advertisement