scorecardresearch
 

जलगांव जिला: मुक्ताईनगर से एकनाथ खडसे की बेटी हारी, 11 में से 7 सीट बीजेपी-शिवसेना के पास

महाराष्ट्र के जलगांव जिले की सबसे चर्चित सीट में उलटफेर देखने को मिला है. जिले के तहत मुक्ताईनगर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रकांत निम्बा पाटिल ने दिग्गज नेता एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी एकनाथ राव खडसे को कांटेदार मुकाबले में हरा दिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

  • जलगांव जिले के तहत आती हैं 11 विधानसभा सीटें
  • मुक्ताईनगर विधानसभा से एकनाथ की बेटी पराजित
  • 11 विधानसभा सीटों में से भुसावल आरक्षित सीट

महाराष्ट्र के जलगांव जिले की सबसे चर्चित सीट में उलटफेर देखने को मिला है. जिले के तहत मुक्ताईनगर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रकांत निम्बा पाटिल ने दिग्गज नेता एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी एकनाथ राव खडसे को कांटेदार मुकाबले में हरा दिया है. एकनाथ खडसे का टिकट काटे जाने के बाद बीजेपी ने उनकी बेटी को टिकट दिया, लेकिन वो जीत नहीं सकीं. पिछली बार एकनाथ खडसे ने जीत हासिल की थी.

विधानसभा चुनाव परिणाम

  • छोपदा (सुरक्षित सीट) से शिवसेना की लता बाई चंद्रकांत ने एनसीपी के जगदीशचंद्र रमेश वाल्वी को 20529 मतों के अंतर से हराया.
  • रावेर विधानसभा चुनाव से कांग्रेस के शीरिष मधुकरराव चौधरी ने बीजेपी के हरीभाऊ माधव जावले को 15609 मतों के अंतर से हरा दिया है. पिछली बार बीजेपी ने यह सीट अपने नाम की थी.
  • भुसावल सीट से बीजेपी के संजय वामन सावकरे ने निर्दलीय डॉक्टर मधु राजेश को 43341 मतों के अंतर से हराया.
  • जलगांव सिटी सीट पर बीजेपी के मंगेश रमेश चाह्वान विजयी हुए हैं. उन्होंने एनसीपी के राजीव अनिल देशमुख को 4287 मतों के अंतर से हराया.
  • जलगांव रुरल विधानसभा सीट से शिवसेना उम्मीदवार गुलाबराव रघुनाथ पाटिल ने अपनी सीट पर कब्जा बरकरार रखते हुए निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रशेखर प्रकाश को 46729 मतों के अंतर से हराया. पिछली बार रघुनाथ ने 31 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से चुनाव जीता था.
  • अमालनर सीट से एनसीपी के अनिल भाईदास पाटिल ने बीजेपी के शिरीष दादा हीरालाल चौधरी को 8594 मतों के अंतर से हराया.
  • एरानडोल सीट से शिवसेना के चिमनराव रुपचंद पाटिल ने 18002 वोटों से जीत हासिल की है. इन्होंने एनसीपी के अन्नासाहेब डॉ. सतीश भाष्करराव पाटिल को हराया.
  • चालीसगांव सीट से बीजेपी के मंगेश रमेश चाह्वाण ने एनसीपी को राजीव अनिल देशमुख को 4287 मतों के अंतर से हराया.
  • पछोरा सीट से शिवसेना के किशोर अप्पा पाटिल ने 2084 वोटों से जीत हासिल की. इन्होंने निर्दलीय अमोल पंडितराव शिंदे को हराया.
  • जामनेर सीट से बीजेपी के गिरीश दत्तात्रेय महाजन ने 35014 वोटों से जीत हासिल की है. इन्होंने एनसीपी के संजय भाष्करराव गरुड़ को हराया.
  • मुक्ताईनगर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रकांत निम्बा पाटिल ने दिग्गज नेता एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी एकनाथ राव खडसे को कांटेदार मुकाबले में 1957 वोटों से हराया.

Assembly Election Results LIVE: महाराष्ट्र के रुझानों में BJP को बढ़त, लेकिन हरियाणा में कांग्रेस से कड़ी टक्कर

Advertisement

जलगांव जिले की 11 विधानसभा सीटों में से भुसावल सीट अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है. जबकि जलगांव लोकसभा सीट के तहत 6 विधानसभा सीटें आती है जिसमें जलगांव सिटी, जलगांव रुरल, अमालनर, ईरानडोल, चालीसगांव, पचोरा शामिल हैं.

Maharashtra Live Updates: फडणवीस की होगी वापसी या विदाई, जानें पल-पल के अपडेट

जलगांव लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा

जलगांव लोकसभा सीट पर इस समय भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उन्मेश भैय्यासाहेब पाटिल का कब्जा है. पाटिल ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रत्याशी गुलाबराव बाबूराव देवकर को 4,11,617 मतों के अंतर से हराया था. पाटिल को आम चुनाव में 7,13,874 वोट तो देवकर को 3,02,257 वोट मिले. 2014 में बीजेपी प्रत्याशी एटी नाना पाटिल ने जीत हासिल की थी.

Haryana Election Results 2019 Live Updates: खट्टर को मिलेगी गद्दी या हुड्डा की होगी वापसी, तय होगा आज

जलगांव में 3.76 फीसदी आबादी

2011 की जनगणना के मुताबिक जलगांव की आबादी 42,29,917 थी जिसमें 21,97,365 पुरुष और 20,32,552 महिलाएं शामिल हैं. 2001 की जनगणना के मुताबिक जलगांव की आबादी 36,82,690 थी. महाराष्ट्र की कुल आबादी का 3.76 फीसदी हिस्सा जलगांव में रहती है.

Vidhan Sabah Lok Sabha By-Election Results 2019 Live Updates:  जानें उपचुनाव के अपडेट

11,765 स्क्वायर किलोमीटर के दायरे में फैले जलगांव जिले में 2011 की जनगणना के अनुसार, प्रति हजार पुरुषों पर 925 महिलाएं हैं, जबकि 2001 में यह औसत 933 थी. साक्षरता दर पर गौर करे तों जलगांव जिले की साक्षरता 78.20 फीसदी है जिसमें 85.36 फीसदी पुरुष और 70.56 फीसदी महिला साक्षर हैं.

Advertisement

इस जिले में हिंदू के बाद मुस्लिम और बौद्ध धर्म को मानने वाले लोग हैं. करीब 81.74 फीसदी हिंदू, 13.25 फीसदी मुस्लिम और 3.40 फीसदी बौद्ध धर्म के लोग इस जिले में रहते हैं.

Advertisement
Advertisement