महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2019 का ऐलान हो चुका है. नांदेड़ जिले की 9 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. पवित्र नदी गोदावरी जिले से होकर बहती है. नांदेड़ जिला औरंगाबाद मंडल में आता है और मराठवाड़ा क्षेत्र के पूर्वी भाग में स्थित है. 2011 की जनगणना की मुताबिक, यहां की आबादी 3361292 के करीब है, जिसमें पुरुष 1730075 और महिलाएं 1631217 हैं. वहीं, औसत साक्षरता 74.45 के करीब है. यहां कांग्रेस की अच्छी पकड़ रही है. पिछले चुनाव में मोदी लहर बावजूद सिर्फ 2 सीट ही जीत पाई थी.
ये विधानसभा सीटें हैं
किनवाट, हडगांव, भोकर, नांदेड़ उत्तर, नांदेड़ दक्षिण, लोहा, नौगांव, देगलुर, मुखेड
किनवाट- इस सीट पर वोटरों की संख्या 244447 से अधिक है. पिछले विधानसभा चुनाव में किनवाट से 18 प्रत्याशी मैदान में थे. यहां से NCP के जाधव प्रदीप नाइक ने जीत हासिल की थी. IND के भीमराव रामजी से प्रदीप नाइक की कांटे की टक्कर हुई थी. वहीं, बीजपी को तीसरे और शिवसेना को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा था. बीते चुनाव में यहां 71.18 फीसदी वोटिंग हुई थी.
हडगांव- इस विधानसभा सीट में 266610 से अधिक वोटर हैं. पिछले चुनाव में शिवसेना के नागेश बापूराव ने कांग्रेस उम्मीदवार माधवराव पवार को पटखनी दी थी. बीजेपी के श्यामसुंदर कदम 5वें स्थान पर थे. बहुजन समाज पार्टी को भी यहां अच्छे वोट मिले थे. इस सीट से 2014 में 12 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे थे. हडगांव में कुल वोटिंग 70.27 प्रतिशत हुई थी.
भोकर- इस विधानसभा सीट में 263518 से अधिक मतदाता है. कांग्रेस उम्मीदवार अमिता चव्हाण ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. बीजेपी के डॉक्टर माधवराव दूसरे स्थान पर थे. पिछले चुनाव में इस सीट से 11 प्रत्याशी मैदान में थे और कुल वोटिंग 70.26 प्रतिशत हुई थी.
नांदेड़ नॉर्थ- इस सीट पर मतदाताओं की संख्या 331722 से अधिक है. 2014 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के डीपी सावंत ने जीत दर्ज की थी. बीजेपी के सुधाकर रामराव दूसरे स्थान पर थे. इस सीट से 32 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे थे. बीते चुनाव में यहां 53.62 फीसदी वोटिंग हुई थी.
नांदेड़ साउथ- इस सीट पर मतदाताओं की संख्या 301001 से अधिक है. बीते चुनाव में शिव सेना के हेमंत श्रीराम पाटिल ने बीजेपी के दिलीप वेंकटराव को पटखनी दी थी. कांग्रेस को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा था. इस सीट से 40 प्रत्याशी मैदान में थे और कुल वोटिंग 57.88 फीसदी हुई थी.
लोहा- इस सीट पर वोटरों की संख्या 259734 से अधिक है. 2014 चुनाव में शिवसेना के प्रतापराव गोविंदराव ने जीत दर्ज की थी. बीजेपी के मुक्तेश्वर केशवराव दूसरे स्थान पर थे. वहीं, कांग्रेस को छठे स्थान से संतोष करना पड़ा था. इस सीट से 18 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे. यहां कुल वोटिंग 75.77 फीसदी हुई थी.
Maharashtra Assembly Election 2019ः पिछले चुनाव में नागपुर की 12 सीटों में 11 पर BJP का कब्जा था
नौगांव- इस सीट पर वोटरों की संख्या 280093 से अधिक है. बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के वसंतराव ने बीजेपी के राजेश पवार को मात दी थी. NCP तीसरे स्थान पर रही. इस सीट से 9 प्रत्याशी मैदान उतरे थे और यहां कुल वोटिंग 70.79 हुई थी.
देगलूर- इस विधानसभा सीट में 290397 से अधिक मतदाता है. पिछले चुनाव में शिवसेना के सुभाष पिराजी ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को मात दी थी. बीजेपी यहां तीसरे स्थान पर थी. इस चुनाव में कुल 17 प्रत्याशी मैदान किस्मत आजमा रहे थे और कुल वोटिंग 58.71 फीसदी हुई थी.
मुखेड- इस सीट पर 274960 से अधिक मतदाता है. बीते चुनाव में बीजेपी के गोविंद राठौड़ ने 50 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस के हनमंतराव को पटखनी दी थी. यहां से 16 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे और कुल वोटिंग 64.54 फीसदी हुई थी.