महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. महाराष्ट्र में जहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शिवसेना के साथ एक बार फिर सरकार बनाने की तैयारी में हो तो वहीं हरियाणा के नतीजे बीजेपी के उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे. यहां पर बीजेपी बहुमत से दूर रह गई. दोनों राज्यों के नतीजों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने महाराष्ट्र और हरियाणा के लोगों को धन्यवाद दिया है.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र के लोगों ने एनडीए को अपार स्नेह दिया. हम फिर से लोगों का समर्थन पाने के बाद विनम्र हैं. महाराष्ट्र की प्रगति की दिशा में हमारा काम जारी है. पीएम मोदी ने कहा कि मैं बीजेपी, शिवसेना और हमारे पूरे एनडीए परिवार के हर कार्यकर्ता को उनकी कड़ी मेहनत के लिए सलाम करता हूं.
People of Maharashtra have blessed the NDA with immense affection. We are humbled to have got the people’s support yet again. Our work towards Maharashtra’s progress continues! I salute each and every Karyakarta of the BJP, Shiv Sena and our entire NDA family for their hardwork.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2019
पीएम ने आगे कहा कि हमें आशीर्वाद देने के लिए मैं हरियाणा के लोगों का धन्यवाद करता हूं. हम राज्य की प्रगति के लिए समान उत्साह और समर्पण के साथ काम करना जारी रखेंगे. मैं बीजेपी के मेहनती कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करता हूं जिन्होंने हमारे विकास के एजेंडे को लोगों को विस्तार से बताया.
क्या रहे महाराष्ट्र और हरियाणा के नतीजे
288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी को 105 सीटें मिली हैं. वहीं शिवसेना के खाते में 56 सीटें आई हैं. बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 161 सीटें मिली हैं. जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए को 98 सीटें मिली हैं. वहीं हरियाणा में बीजेपी को 40, कांग्रेस को 31, जेजेपी को 10 और अन्य के खाते में 9 सीटें आई हैं. बता दें कि हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें हैं.