वायनाड में बीजेपी उम्मीदवार के.सुरेंद्रन ने वादा किया कि अगर वो चुनाव जीत जाते हैं तो सुल्तान बाथरी का नाम बदल देंगे. सुल्तान बाथरी मैसूर शासक टीपू सुल्तान से जुड़ा हुआ है. टीपू सुल्तान का नाम चुनाव के समय कर्नाटक में अक्सर उछलता रहता है लेकिन केरल की सियासत में भी अब इसकी एंट्री हो गई है. देखें चुनाव दिनभर.