विपक्ष अपना नंबर 295 सीट का बताता है, लेकिन एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए 400 पर पहुंचता दिखता है. विपक्ष का दावा है कि ये एग्जिट पोल नहीं, मोदी मीडिया पोल है. विपक्ष का गणित और जनता का फैसला, दोनों में से कौन सही है? एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए के मुकाबले विपक्ष लीड बनाता दिखाई नहीं देता. बीजेपी के खिलाफ विपक्षी गठबंधन भी अपने ही शासन वाले राज्य में बीजेपी को पीछे नहीं कर पाया. आखिर विपक्ष के अनुमान पर एग्जिट पोल के आंकड़ों को क्यों नहीं होता?