Rajnath Singh
BJP
Ravidas Mehrotra
SP
Md. Sarwar Malik
BSP
Nota
NOTA
Mo Ahmad Urf Rinku
SDPI
Akhand Pratap Singh
IND
Sarvar Ali
SARVP
Ishtiyaq Ali
IND
Kapil Mohan Chowdhary
MARD
Gaurav Verma
HSP
Brijesh Kumar Yadav
KVP
Lucknow Election Result Announced: BJP उम्मीदवार Rajnath Singh बने विजेता, जानिए कितने वोट मिले
Lucknow लोकसभा सीट पर BJP और SP के बीच मुकाबला जारी, जानिए क्या है हाल
Lucknow लोकसभा सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला, BJP और SP में महज 5166 वोटोंं का अंतर!
Lucknow पर BJP और SP आमने-सामने, जानिए ताजा हाल
Lucknow लोकसभा सीट पर BJP और SP के बीच मुकाबला जारी, जानिए क्या है हाल
Lucknow सीट पर मतगणना के 9 घंटे बीते, जानिए क्या है ताजा हाल
गोमती नदी के किनारे बसे लखनऊ को नवाबों का शहर कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस शहर को भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण ने बसाया था तो कुछ लोग इसे लखन पासी के शहर के तौर पर भी जानते हैं. दशहरी आम, चिकन की कढ़ाई और कबाब के लिए विख्यात लखनऊ शहर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कर्मभूमि रही है और वह यहां से 5 बार सांसद चुने गए.
लखनऊ संसदीय सीट पर 2014 तक कुल 16 बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं जिसमें सबसे ज्यादा 7 बार बीजेपी और 6 बार कांग्रेस ने जीत हासिल की है. इसके अलावा जनता दल, भारतीय लोकदल और निर्दलीय उम्मीदवारों ने एक-एक बार जीत दर्ज की थी. लखनऊ लोकसभा सीट पर पहली बार 1952 में चुनाव हुए तो कांग्रेस से शिवराजवती नेहरू जीतकर पहली बार सांसद बनने का गौरव हासिल किया. इसके बाद कांग्रेस ने लगातार तीन बार जीत हासिल की थी, लेकिन 1967 के चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार आनंद नारायण ने जीत का परचम लहराया था. इसके बाद 1971 में हुए आम चुनाव में कांग्रेस की शीला कौल सांसद बनीं थी.
लखनऊ लोकसभा सीट पर 2011 के जनगणना के मुताबिक कुल जनसंख्या 23,95,147 है. यहां पर अनुसूचित जाति की आबादी 9.61 फीसदी है और जबकि अनुसूचित जनजाति की आबादी 0.02 फीसदी है. इसके अलावा ब्राह्मण और वैश्य मतदाता निर्णयक भूमिका में है. जबकि मुसलमानों की आबादी 21 प्रतिशत है.
लखनऊ लोकसभा सीट के तहत 5 विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ मध्य और लखनऊ कैंट विधानसभा सीट शामिल है. पांचों विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.
2019 का जनादेश
बीजेपी के लिए सुरक्षित माने जाने वाले इस संसदीय सीट पर राजनाथ सिंह के सामने कभी दोस्त रहे शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा भी चुनौती दी थी. लखनऊ में 15 उम्मीदवारों के बीच लड़ाई थी, जिसमें बीजेपी के राजनाथ सिंह के सामने समाजवादी पार्टी की ओर से पूनम शत्रुघ्न सिन्हा और कांग्रेस के आचार्य प्रमोद कृष्णनम मैदान में थे. 3 उम्मीदवार बतौर निर्दलीय चुनौती पेश कर रहे थे जबकि 9 उम्मीदवार क्षेत्रीय दलों से थे.
बीजेपी के राजनाथ सिंह ने जीत दर्ज की, उन्हें 6,33,026 वोट मिले थे. जबकि सपा की पूनम सिन्हा 2,85,724 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रही और कांग्रेस के आचार्य प्रमोद कृष्णम 1,80,011 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.
2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में लखनऊ संसदीय सीट पर 53.02 फीसदी मतदान हुआ जिसमें बीजेपी के राजनाथ सिंह को 5,61,106 वोट मिले तो कांग्रेस की रीता बहुगुणा जोशी को 2,88,357 वोट हासिल हुए. इस तरह से राजनाथ ने रीता को 2 लाख 72 हजार 749 मतों के अंतर से हरा दिया. बसपा के निखिल दूबे को महज 64,449 वोट जबकि सपा के अभिषेक मिश्रा को 56,771 वोट मिले थे.
Poonam Shatrughan Sinha
SP
Acharya Pramod Krishnam
INC
Nota
NOTA
Amar Kumar Raizada
ABJS
Ram Sagar Pal
ASAP
Sanjay Singh Rana
IND
Shamim Khan
NEP
Jimidar Singh Yadav
IND
Ramesh
AIFB
Professor D.n.n.s. Yadav
PPID
Avinash Chandra Jain
IND
Haji Faheem Siddiqui
INL
Girish Narain Pande
SABHP
Ganesh Chaudhari
SFP
Kapil Mohan
MARD
Kairana Lok Sabha Election Result: कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने इकरा हसन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बीजेपी की ओर से प्रदीप चौधरी मैदान में हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी.
Lucknow seat Result : यूपी के लखनऊ से राजनाथ सिंह ने बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने एक लाख 35 हजार से भी ज्यादा वोटों के अंतर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को मात दी है. हालांकि, राजनाथ सिंह शुरू से ही गिनती में बढ़त बनाए हुए थे और उनकी जीत पक्की मानी जा रही थी.
4 जून को लोकसभा चुनाव नतीजों को दिन है. उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस बार चुनावी परिणामों के लिए बूंदी के लड्डू की मांग में अचानक उछाल देखा गया है. लखनऊ के लड्डू निर्माताओं का कहना है कि उन्हें कम से कम पांच क्विंटल तक के लड्डू तैयार करने होंगे. देखिए VIDEO
UP Lok Sabha Chunav Phase 5 Voting Live Updates: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के तहत आज 6 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोटिंग हुई. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ, जो शाम 7 बजे तक चला. इसमें उत्तर प्रदेश की 14 सीटें भी शामिल हैं, जिनमें अमेठी, रायबरेली और लखनऊ भी शामिल हैं. आज राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बृजभूषण शरण सिंह के बेटे समेत 4 केंद्रीय मंत्रियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हुआ. यूपी की जिन 14 सीटों पर वोटिंग हुई, उसमें मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा शामिल हैं.