scorecardresearch
 

आगरा लोकसभा सीट पर भी मतदान आज, कड़ी सुरक्षा में बूथों पर पहुंचाई गईं EVM

आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. आगरा क्षेत्र में 1760 बूथ और सीकरी में 1935 बूथ हैं. इस कड़ी में चुनाव के लिए बनाई गई एडहॉक बटालियन-335 के सुरक्षाकर्मी कमांडेंट नीतीन्द्र नाथ के परिवेक्षण में थाना जैतपुर कला और चित्राहाट के अंतर्गत आने वाले मतबूथों पर EVM मशीन और पोलिंग पार्टियों को पहुंचाया.

Advertisement
X
आगरा में तीसरे चरण में मतदान होना है
आगरा में तीसरे चरण में मतदान होना है

लोकसभा चुनाव के दो चरण हो चुके हैं और तीसरे चरण के लिए मंगलवार 7 मई को मतदान होना है. देश की कुल 93 सीटों पर मतदान होगा. यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर भी मंगलवार को मतदान होना है. तीसरे चरण में संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली में वोटिंग होगी. इस फेज में 100 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 1.88 करोड़ मतदाता करेंगे, जिसमें 1 करोड़ से अधिक पुरुष मतदाता और 87 लाख से अधिक महिला मतदाता शामिल हैं. 

आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यहां सोमवार को मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां बूथों पर कड़ी सुरक्षा में रवाना हो गई हैं. आगरा क्षेत्र में 1760 बूथ और सीकरी में 1935 बूथ हैं. इस कड़ी में चुनाव के लिए बनाई गई एडहॉक बटालियन-335 के सुरक्षाकर्मी कमांडेंट नीतीन्द्र नाथ के परिवेक्षण में थाना जैतपुर कला और चित्राहाट के अंतर्गत आने वाले मतबूथों पर EVM मशीन और पोलिंग पार्टियों को पहुंचाया. 

एडहॉक कमांडेंट नीतीन्द्र नाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के मुताबिक कार्यवाही की जा रही है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिला प्रशासन द्वारा मुहैया कराए गए वाहनों का उपयोग कर EVM को पोलिंग बूथों तक पहुंचाया जा रहा है. हर बात का ख्याल रखा जा रहा है. हमारे सुरक्षाकर्मी चुनाव को अच्छे से कराने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं.

Advertisement

इन जगहों पर बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम

बता दें कि आगरा में दो जगह स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है. गल्ला मंडी फिरोजाबाद रोड पर आगरा उत्तर, दक्षिण, एत्मादपुर, कैंट विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं. वहीं मंडी समिति खेरागढ़ में आगरा ग्रामीण, खेरागढ़, बाह, फतेहाबाद, फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्रों के बनाए गए हैं. चुनाव होने के बाद EVM और VVPAT को इन्हीं स्ट्रॉन्ग रूम में रखा जाएगा. यहां त्रीस्तरीय सुरक्षा का घेरा रहेगा. पहले घेरे में अर्द्धसैनिक बल, दूसरे में पीएसी और तीसरे में पुलिस होगी. दोनों ही जगहों पर 35-35 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement