प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार के पूर्णिया में रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा,'हमारी सरकार सीमांचल में अच्छी सड़कों का निर्माण करवा रही है. अब वह दिन दूर नहीं, जब पूर्णिया में हवाई जहाज भी उतरेगा. हमारी सरकार सीमांचल में वंदे भारत और नमो भारत जैसी ट्रेनों के जरिए कनेक्टिविटी बढ़ाने और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भी काम करेगी. आपके समने ही मोदी का संकल्प है.' उन्होंने RJD पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद वाले सबसे बड़े भ्रष्टाचारी हैं.
पीएम मोदी ने आगे कहा,'देश के 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर तब आए. जब हमने दिन रात उनके लिए मेहनत की. देश के 4 करोड़ गरीबों को पीएम आवास तब मिला, जब आपने मोदी को सेवा करने का आशीर्वाद दिया. अगले 5 सालों के कामकाज के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया. इसमें मोदी ने गारंटी दी है. देश के सभी जरूरतमंदों को आगे भी मुफ्त राशन मिलता रहेगा. गरीब-दलित और वंचितों के लिए बनी योजनाओं को हर जरूरतमंदों तक ले जाया जाएगा. सरकार 3 करोड़ नए पक्के घर बनाएगी.'
जो आंखे दिखाता था कटोरा लेकर घूम रहा: PM मोदी
पिछले 10 सालों में एनडीए सरकार ने वो काम किए हैं, जिन्हें पहले असंभव माना जाता था. आज हर कोई कह रहा है, बड़े कामों का दम सिर्फ बीजेपी के पास है. पहले अड़ोस-पड़ोस के देश हमला करके चले जाते थे. सीमा पर आए दिन शहादत होती थी. लोगों को दुख के साथ गुस्सा भी आता था. आपका मन करता था कि इनके घर में घुसकर मारो. मोदी ने आपकी इच्छा पूरी की. जो देश हमें आंखें दिखाता था, अब वह कटोरा लेकर भटक रहा है.'
'भारत को बांटने वालों के मंसूबों में लगी आग'
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में आगे कहा,'आपकी इच्छा थी कि कश्मीर से 370 हटनी चाहिए. लेकिन घमंडिया गठबंधन वाले कहते थे कि 370 हटी तो कश्मीर में आग लग जाएगी. आज आर्टिकल 370 का दी एंड हो चुका है. आज कश्मीर में नहीं भारत को बांटने वालों के मंसूबों में आग लगी है.'
'उन्होंने सनातन को मिटाने की कसम खाई'
पीएम मोदी ने कहा,'आज राम मंदिर पूरी दुनिया में भारत का गौरव बढ़ा रहा है. अब कुंठा में घिरे ये कांग्रेस के लोग राम मंदिर का अपमान कर रहे हैं. घमंडिया गठबंधन ने तो सनातन को मिटाने की कसम खा रखी है. 26 अप्रैल को आपका वोट इन्हें बताएगा कि सनातन मिटता है या ये लोग रहते हैं.'
'मोदी डरने या झुकने वाला नहीं'
पूर्णिया में पीएम मोदी ने कहा,'देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाला हर तत्व सरकार की निगरानी में है. जो लोग राजनीतिक फायदे के लिए सीएए के विरोध कर रहे हैं, वो लोग जान लें, ये मोदी है यह ना डरने वाला है और ना ही झुकने वाला है. जब बिहार में जंगल राज था, तब हिसा अराजकता, हिंसा और अपहरण का उद्योग चलता था. नीतीशजी के नेतृत्व में बहुत मुश्किल से उस दौर का बदला है. लेकिन अब जंगलराज और महाजंगलराज वाले लोग उस दौर की वापसी चाहते हैं. इनका एक ही एजेंडा है, भ्रष्टाचार और लूट.'