scorecardresearch
 
Advertisement

Lok Sabha Elections 2024: PM मोदी बोले- पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा सबसे बड़ी चुनौती

मौसमी सिंह | नई दिल्ली | 03 अप्रैल 2024, 7:28 PM IST

2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों में उठापटक जारी है. कहीं टिकट कटने से नाराज नेताओं के दल बदलने का दौर चल रहा है तो कहीं लोकसभा उम्मीदवार अपने चुनावी अभियान की तैयारी में लगे हुए हैं.

Rahul Gandhi Rahul Gandhi

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के साथ-साथ नेताओं का अपने दल से नाराज होने का क्रम भी जारी है. कहीं पार्टियां अपना प्रत्याशी बदल रही हैं तो कहीं टिकट कटने पर नाराज नेता पार्टी बदलने पर ही आमादा हैं. इस ब्लॉग में हम ऐसी ही सियासी उठापटक के बारे में आपको बताएंगे. तो आइए जानते हैं कि बुधवार को राज्यों और देश की राजनीति में क्या हलचल हो रही है.

5:56 PM (एक वर्ष पहले)

भाजपा ने नारी शक्ति के लिए लगातार काम किया: PM मोदी

Posted by :- Nitesh Tiwari

पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने लोगों के लिए विशेषकर नारी शक्ति के लिए लगातार काम किया है. मैं आपसे उन सभी कामों के बारे में बताना चाहता हूं जो लाभार्थियों तक नहीं पहुंचती हैं और लोगों को जागरूक करें कि ममता बनर्जी ही इसके लिए जिम्मेदार हैं.

5:53 PM (एक वर्ष पहले)

PM ने की भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रशंसा

Posted by :- Nitesh Tiwari

पश्चिम बंगाल के भाजपा कार्यकर्ता जिन विपरीत परिस्थितियों में काम करते हैं, उनकी जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है. हमारे भाजपा कार्यकर्ता अपने जीवन को संकट में डालकर भी जनसेवा के लिए समर्पित रहते हैं. आप लोगों की कड़ी मेहनत से आज पश्चिम बंगाल के लोगों का भाजपा पर भरोसा निरंतर बढ़ रहा है. टीएमसी द्वारा हिंसा का सहारा लेकर भाजपा को रोकने की कोशिश होती है. देश ने यह भी देखा है कि कैसे भाजपा कार्यकर्ता निडर होकर अपने बूथ पर डटे रहे और वोटरों का साथ दिया.

5:51 PM (एक वर्ष पहले)

चुनाव से पहले भाजपा के काम को रोकती है TMC

Posted by :- Nitesh Tiwari

पीएम मोदी ने कहा कि हर चुनाव से पहले टीएमसी किसी न किसी तरह से बीजेपी के कामों को रोकने की कोशिश करती है. देश ने देखा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने धमकियों के बावजूद कैसे काम किया है. आप सभी एक बार फिर से चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके प्रयास व्यर्थ नहीं जाएंगे.

5:49 PM (एक वर्ष पहले)

पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा चुनौती है : PM मोदी

Posted by :- Nitesh Tiwari

पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के चुनाव में सबसे बड़ी चुनौती चुनावी हिंसा की होती है, लेकिन चुनाव आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं. हम सब भी बंगाल की स्थिति पर नजर बनाए रखते हैं. हमें हर वोटर के घर पहुंचकर उन्हें हौसला देना है कि वे निडर होकर मतदान करें.

Advertisement
5:01 PM (एक वर्ष पहले)

लोक सभा चुनाव में पीएम मोदी महाराष्ट्र, बिहार और तमिलनाडु में करेंगे धुआंधार प्रचार

Posted by :- Nitesh Tiwari

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र में पीएम मोदी की 18 रैलियां प्रस्तावित हैं, जबकि बिहार में पीएम मोदी 15 रैलियां करेंगे. तमिलनाडु में पीएम मोदी चार दिन तक प्रचार करेंगे. पीएम मोदी नौ से बारह अप्रैल तक तमिलनाडु में प्रचार करेंगे. जिसमें रोड शो और रैलियां भी शामिल हैं. दक्षिण चेन्नई और कोयंबटूर में रोड शो होगा और विरुधुनगर में जनसभा करेंगे. बिहार और महाराष्ट्र में एनडीए अपना पिछला प्रदर्शन दोहराना चाहता है, इन दोनों ही राज्यों में पीएम मोदी जमकर प्रचार करेंगे. जबकि तमिलनाडु में बीजेपी पूरी ताकत लगा कर सीटें जीतना चाहती है.

2:03 PM (एक वर्ष पहले)

उन्मेश पाटिल ने जॉइन की BJP

Posted by :- akshay shrivastava

टिकट नहीं मिलने से नाराज BJP सांसद उन्मेश पाटिल ने बुधवार को शिवसेना (उद्धव गुट) का दामन थाम लिया. उनके उद्धव गुट में शामिल होने पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा,'आपकी और मेरी भावना एक जैसी है. जब आप बोल रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि आप मेरी तरफ से बोल रहे हैं. शिवसेना के कार्यकर्ता बीजेपी को बनाने के लिए मेहनत करते हैं, लेकिन जब वे (बीजेपी) बड़े हो गए तो उन्होंने हमें फेंक दिया.'

1:06 PM (एक वर्ष पहले)

राहुल गांधी ने वायनाड से दाखिल किया नामांकन

Posted by :- akshay shrivastava

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल के वायनाड से बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इससे पहले उन्होंने एक रोड शो भी निकाला, जिसमें प्रियंका गांधी के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कहा,'मैं पांच साल पहले वायनाड आया, जब आपने मुझे संसद सदस्य के रूप में चुना था. आपने तुरंत मुझे अपने परिवार का हिस्सा बना लिया. वायनाड के हर व्यक्ति ने मुझे स्नेह, प्यार और सम्मान दिया है और मुझे अपने जैसा माना.'

11:50 AM (एक वर्ष पहले)

रोड शो करते हुए नामांकन करने जा रहे राहुल गांधी

Posted by :- akshay shrivastava

कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड में रोड शो निकालते हुए नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं. इस दौरान उनके साथ प्रियंका गांधी और उनके कई समर्थक भी हैं. राहुल गांधी एक बड़े से ट्रक के ऊपर सवार होकर नामांकन के लिए जा रहे हैं. उनके ट्रक के आगे और पीछे दोनों ही तरफ बड़ी तादाद में लोगों का हुजूम साथ चल रहा है.

अमेरिका

11:05 AM (एक वर्ष पहले)

राहुल के नामांकन से पहले कांग्रेस ने जारी किया पोस्टर

Posted by :- akshay shrivastava

 

Advertisement
8:37 AM (एक वर्ष पहले)

4 लोकसभा सीटों पर मैदान में 38 उम्मीदवार

Posted by :- akshay shrivastava

बिहार में पहले चरण की 4 लोकसभा सीटों पर मुकाबले की तस्वीर साफ हो गई है. नाम वापसी की समय सीमा खत्म होने के बाद कुल 38 उम्मीदवार मैदान में हैं. बिहार में पहले चरण की जिन लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है, उसके लिए उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो गई है. मंगलवार को नाम वापस लेने की समय सीमा खत्म होने के बाद चार लोकसभा सीटों में कुल 38 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं. पहले चरण में 19 अप्रैल को जमुई, गया, नवादा और औरंगाबाद में मतदान होना है. सबसे अधिक उम्मीदवार गया सीट पर हैं. नवादा सीट को छोड़ कर बाकी 3 सीटों के लिए उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न भी दे दिए गए हैं. नवादा के डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी का तबादला होने की वजह से चुनाव चिह्न आवंटन के लिए राज्य निर्वाचन कार्यालय को भेजा गया है, उम्मीद जताई जा रही है की आज नवादा में भी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह जारी हो जायेगा. गया लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां मुख्य मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री और हम के उम्मीदवार जीतन राम मांझी और आरजेडी के कुमार सर्वजीत के बीच माना जा रहा है. इन दोनों के अलावा 5 अन्य उम्मीदवार और बाकी 7 निर्दलीय भी मैदान में हैं.

7:52 AM (एक वर्ष पहले)

UDF नेताओं के साथ नामांकन दाखिल करेंगे शशि थरूर

Posted by :- akshay shrivastava

लोकसभा चुनाव से पहले आज कांग्रेस के नेतृत्व वाले UDF के उम्मीदवार शशि थरूर तिरुवनंतपुरम से नामांकन दाखिल करेंगे. थरूर दोपहर 1.45 बजे से 3 बजे के बीच कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और नामिनेशन फाइल करेंगे. इस दौरान उनके साथ UDF के सीनियर नेता भी रहेंगे.

7:44 AM (एक वर्ष पहले)

मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद में अमित शाह की मेगा रैली

Posted by :- akshay shrivastava

गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद में मेगा रैली करेंगे. सबसे पहले मुजफ्फरनगर के शाहपुर में शाह नेशनल इंटर कॉलेज ग्राउंड पर सार्वजनिक बैठक करेंगे. इसके बाद मुरादाबाद के होटल एमबी ग्रीन्स क्लार्क्स इन में दोपहर तीन बजे लोकसभा कोर ग्रुप की बैठक लेंगे. 

7:38 AM (एक वर्ष पहले)

रोड शो के बाद राहुल गांधी दाखिल करेंगे नामांकन

Posted by :- akshay shrivastava

कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल के वायनाड से आज नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन दाखिल करने से पहले राहुल वायनाड में आज रोड शो भी करेंगे. राहुल बुधवार से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत भी करेंगे. राहुल दूसरी बार वायनाड लोकसभा क्षेत्र से चुनावी ताल ठोक रहे हैं. वायनाड लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला काफी रोचक है, क्योंकि यहां LDF ने एनी राजा और NDA ने के सुरेंद्रन को मैदान में उतारा है. आज सीपीआई की उम्मीदवार एनी राजा भी नामांकन करने वाली हैं. बता दें कि राहुल ने 2019 का चुनाव वायनाड से 7 लाख 6 हजार 367 वोटों से जीता था. केरल में आम चुनाव दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होंगे और नतीजे 4 जून को आएंगे.

Advertisement
Advertisement