Rahul Gandhi लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के साथ-साथ नेताओं का अपने दल से नाराज होने का क्रम भी जारी है. कहीं पार्टियां अपना प्रत्याशी बदल रही हैं तो कहीं टिकट कटने पर नाराज नेता पार्टी बदलने पर ही आमादा हैं. इस ब्लॉग में हम ऐसी ही सियासी उठापटक के बारे में आपको बताएंगे. तो आइए जानते हैं कि बुधवार को राज्यों और देश की राजनीति में क्या हलचल हो रही है.
पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने लोगों के लिए विशेषकर नारी शक्ति के लिए लगातार काम किया है. मैं आपसे उन सभी कामों के बारे में बताना चाहता हूं जो लाभार्थियों तक नहीं पहुंचती हैं और लोगों को जागरूक करें कि ममता बनर्जी ही इसके लिए जिम्मेदार हैं.
पश्चिम बंगाल के भाजपा कार्यकर्ता जिन विपरीत परिस्थितियों में काम करते हैं, उनकी जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है. हमारे भाजपा कार्यकर्ता अपने जीवन को संकट में डालकर भी जनसेवा के लिए समर्पित रहते हैं. आप लोगों की कड़ी मेहनत से आज पश्चिम बंगाल के लोगों का भाजपा पर भरोसा निरंतर बढ़ रहा है. टीएमसी द्वारा हिंसा का सहारा लेकर भाजपा को रोकने की कोशिश होती है. देश ने यह भी देखा है कि कैसे भाजपा कार्यकर्ता निडर होकर अपने बूथ पर डटे रहे और वोटरों का साथ दिया.
पीएम मोदी ने कहा कि हर चुनाव से पहले टीएमसी किसी न किसी तरह से बीजेपी के कामों को रोकने की कोशिश करती है. देश ने देखा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने धमकियों के बावजूद कैसे काम किया है. आप सभी एक बार फिर से चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके प्रयास व्यर्थ नहीं जाएंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के चुनाव में सबसे बड़ी चुनौती चुनावी हिंसा की होती है, लेकिन चुनाव आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं. हम सब भी बंगाल की स्थिति पर नजर बनाए रखते हैं. हमें हर वोटर के घर पहुंचकर उन्हें हौसला देना है कि वे निडर होकर मतदान करें.
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र में पीएम मोदी की 18 रैलियां प्रस्तावित हैं, जबकि बिहार में पीएम मोदी 15 रैलियां करेंगे. तमिलनाडु में पीएम मोदी चार दिन तक प्रचार करेंगे. पीएम मोदी नौ से बारह अप्रैल तक तमिलनाडु में प्रचार करेंगे. जिसमें रोड शो और रैलियां भी शामिल हैं. दक्षिण चेन्नई और कोयंबटूर में रोड शो होगा और विरुधुनगर में जनसभा करेंगे. बिहार और महाराष्ट्र में एनडीए अपना पिछला प्रदर्शन दोहराना चाहता है, इन दोनों ही राज्यों में पीएम मोदी जमकर प्रचार करेंगे. जबकि तमिलनाडु में बीजेपी पूरी ताकत लगा कर सीटें जीतना चाहती है.
टिकट नहीं मिलने से नाराज BJP सांसद उन्मेश पाटिल ने बुधवार को शिवसेना (उद्धव गुट) का दामन थाम लिया. उनके उद्धव गुट में शामिल होने पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा,'आपकी और मेरी भावना एक जैसी है. जब आप बोल रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि आप मेरी तरफ से बोल रहे हैं. शिवसेना के कार्यकर्ता बीजेपी को बनाने के लिए मेहनत करते हैं, लेकिन जब वे (बीजेपी) बड़े हो गए तो उन्होंने हमें फेंक दिया.'
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल के वायनाड से बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इससे पहले उन्होंने एक रोड शो भी निकाला, जिसमें प्रियंका गांधी के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कहा,'मैं पांच साल पहले वायनाड आया, जब आपने मुझे संसद सदस्य के रूप में चुना था. आपने तुरंत मुझे अपने परिवार का हिस्सा बना लिया. वायनाड के हर व्यक्ति ने मुझे स्नेह, प्यार और सम्मान दिया है और मुझे अपने जैसा माना.'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड में रोड शो निकालते हुए नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं. इस दौरान उनके साथ प्रियंका गांधी और उनके कई समर्थक भी हैं. राहुल गांधी एक बड़े से ट्रक के ऊपर सवार होकर नामांकन के लिए जा रहे हैं. उनके ट्रक के आगे और पीछे दोनों ही तरफ बड़ी तादाद में लोगों का हुजूम साथ चल रहा है.

बिहार में पहले चरण की 4 लोकसभा सीटों पर मुकाबले की तस्वीर साफ हो गई है. नाम वापसी की समय सीमा खत्म होने के बाद कुल 38 उम्मीदवार मैदान में हैं. बिहार में पहले चरण की जिन लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है, उसके लिए उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो गई है. मंगलवार को नाम वापस लेने की समय सीमा खत्म होने के बाद चार लोकसभा सीटों में कुल 38 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं. पहले चरण में 19 अप्रैल को जमुई, गया, नवादा और औरंगाबाद में मतदान होना है. सबसे अधिक उम्मीदवार गया सीट पर हैं. नवादा सीट को छोड़ कर बाकी 3 सीटों के लिए उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न भी दे दिए गए हैं. नवादा के डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी का तबादला होने की वजह से चुनाव चिह्न आवंटन के लिए राज्य निर्वाचन कार्यालय को भेजा गया है, उम्मीद जताई जा रही है की आज नवादा में भी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह जारी हो जायेगा. गया लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां मुख्य मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री और हम के उम्मीदवार जीतन राम मांझी और आरजेडी के कुमार सर्वजीत के बीच माना जा रहा है. इन दोनों के अलावा 5 अन्य उम्मीदवार और बाकी 7 निर्दलीय भी मैदान में हैं.
लोकसभा चुनाव से पहले आज कांग्रेस के नेतृत्व वाले UDF के उम्मीदवार शशि थरूर तिरुवनंतपुरम से नामांकन दाखिल करेंगे. थरूर दोपहर 1.45 बजे से 3 बजे के बीच कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और नामिनेशन फाइल करेंगे. इस दौरान उनके साथ UDF के सीनियर नेता भी रहेंगे.
गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद में मेगा रैली करेंगे. सबसे पहले मुजफ्फरनगर के शाहपुर में शाह नेशनल इंटर कॉलेज ग्राउंड पर सार्वजनिक बैठक करेंगे. इसके बाद मुरादाबाद के होटल एमबी ग्रीन्स क्लार्क्स इन में दोपहर तीन बजे लोकसभा कोर ग्रुप की बैठक लेंगे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल के वायनाड से आज नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन दाखिल करने से पहले राहुल वायनाड में आज रोड शो भी करेंगे. राहुल बुधवार से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत भी करेंगे. राहुल दूसरी बार वायनाड लोकसभा क्षेत्र से चुनावी ताल ठोक रहे हैं. वायनाड लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला काफी रोचक है, क्योंकि यहां LDF ने एनी राजा और NDA ने के सुरेंद्रन को मैदान में उतारा है. आज सीपीआई की उम्मीदवार एनी राजा भी नामांकन करने वाली हैं. बता दें कि राहुल ने 2019 का चुनाव वायनाड से 7 लाख 6 हजार 367 वोटों से जीता था. केरल में आम चुनाव दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होंगे और नतीजे 4 जून को आएंगे.